बंगाल में ममता बोलीं- MLA खरीदने से खत्म नहीं होगी TMC, पार्टी कैसे बनी पहले जाकर पता करो

बोलपुर में रैली के दौरान ममता बनर्जी (ANI)
West Bengal Election 2021: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने अपने चुनावी प्रचार का शंखनाद बीरभूम से किया.
- News18Hindi
- Last Updated: December 29, 2020, 3:37 PM IST
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. राज्य के बीरभूम जिला स्थित बोलपुर में एक रैली के दौरान ममता ने कहा कि मुझे विश्व भारती के खिलाफ की जा रही अपमानजनक टिप्पणी पसंद नहीं है. सीएम ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. हिंसा और विभाजनकारी राजनीति बंद की जानी चाहिए. सीएम ने कहा, 'सोचते है कि रुपये देकर विधायक खरीद लेंगे और टीएमसी खत्म हो जाएगी. टीएमसी कैसे बनी है जाकर देख लो.'
टीएमसी मुखिया ने कहा कि विश्व भारती में राजीव गांधी मुझे लेकर आये थे. राजीव गांधी यंग थे और छात्रों से प्यार करते थे. विश्व भारती की उस समय मैं सदस्य थी. विश्व भारती को केंद्र में लाकर राजनीति हो रही है. आज मुझे अच्छा नहीं लगता.
उन्हें क्या पता रवींद्रनाथ कौन सी माटी के- CM
बनर्जी ने कहा 'रवींद्रनाथ टैगोर ने जिस दिन रचना की थी 'आमार सोनार बंगला' उसी दिन सब कुछ हो गया था. अब हमें किसी को नही चाहिए. बंगला मतलब 'सोनार बांग्ला'. दिल्ली के लोगों को क्या मालूम उन्हें क्या पता रवींद्रनाथ कौन सी माटी के हैं.'
उन्होंने कहा, 'अब ऐसी राजनीति हो रही है कि हम अपने धर्म भूल रहे है. विवेकानंद को माला पहनने से नही होता है. रामकृष्ण को जानना होगा, दक्षिणेश्वर को जानना होगा. आज चुनाव हैं तो यहां आ रहे हैं. आज से पहले कहां थे. हम 365 दिन नेताजी करते हैं. 365 दिन रवींद्रनाथ करते हैं. ये माटी हमारी सरस्वती है. यही गंगा यमुना है. यही सोनार माटी है. इसी माटी पर हेट पॉलिटिक्स हो रही है. आदमी आदमी में दंगा करवाते हैं.'
टीएमसी मुखिया ने कहा कि विश्व भारती में राजीव गांधी मुझे लेकर आये थे. राजीव गांधी यंग थे और छात्रों से प्यार करते थे. विश्व भारती की उस समय मैं सदस्य थी. विश्व भारती को केंद्र में लाकर राजनीति हो रही है. आज मुझे अच्छा नहीं लगता.
उन्हें क्या पता रवींद्रनाथ कौन सी माटी के- CM
बनर्जी ने कहा 'रवींद्रनाथ टैगोर ने जिस दिन रचना की थी 'आमार सोनार बंगला' उसी दिन सब कुछ हो गया था. अब हमें किसी को नही चाहिए. बंगला मतलब 'सोनार बांग्ला'. दिल्ली के लोगों को क्या मालूम उन्हें क्या पता रवींद्रनाथ कौन सी माटी के हैं.'
उन्होंने कहा, 'अब ऐसी राजनीति हो रही है कि हम अपने धर्म भूल रहे है. विवेकानंद को माला पहनने से नही होता है. रामकृष्ण को जानना होगा, दक्षिणेश्वर को जानना होगा. आज चुनाव हैं तो यहां आ रहे हैं. आज से पहले कहां थे. हम 365 दिन नेताजी करते हैं. 365 दिन रवींद्रनाथ करते हैं. ये माटी हमारी सरस्वती है. यही गंगा यमुना है. यही सोनार माटी है. इसी माटी पर हेट पॉलिटिक्स हो रही है. आदमी आदमी में दंगा करवाते हैं.'