(File photo)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भाजपा पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिये बार-बार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और उसे सरकार की हां में हां मिलाने वाली एजेंसी बना दिया गया है.
ममता ने यह बयान गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय चयन समिति की ओर से अलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के संदर्भ में दिया है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, 'भाजपा सीबीआई और आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जैसे संस्थानों को बर्बाद कर रही है.'
सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा ने फायर एंड सेफ्टी के डीजी के तौर पर नई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. पद से हटाए जाने के दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए उन्हें छुट्टी पर भेजने के केंद्र सरकार के फैसले को खारिज कर दिया था.
आलोक वर्मा ने अपने त्यागपत्र में लिखा था, 'मेरा कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक ही था जिसे सीबीआई निदेशक के तौर पर 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ाया गया था. तो अब जब मैं सीबीआई के निदेशक के तौर पर काम नहीं कर रहा हूं और अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस एंड होमगार्ड के डीजी के पद पर बने की उम्र पहले ही पूरा कर चुका हूं, इसलिए मुझे आज से ही रिटायर्ड माना जाए.'
इसके बाद, सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी को गृह मंत्रालय के तहत अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स का निदेशक नियुक्त किया गया लेकिन उन्होंने ये चार्ज लेने से मना कर दिया है.
.
Tags: Alok verma, BJP, CBI, Mamata banerjee
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम