Lok sabha election result 2019: आज 542 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजों का दिन है. रूझान आने शुरू हो गए हैं. रूझानों में एनडीए काफी आगे निकलती दिख रही है. पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां भी 42 लोकसभा सीटों पर भी रूझान आ रहे हैं. रूझानों में टीएमसी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस चुनाव में बंगाल के कई बड़े नेताओं की सीट भी दांव पर लगी हुई है.
रूझानों में तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से आगे चल रहे हैं. अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर 32,585 मतों से आगे हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.
केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो टीएमसी की मुनमुन सेन से 46,244 मतों से आगे चल रहे हैं. बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया टीएमसी की मुमताज संघमिता से 10,546 मतों से आगे हैं. मेदिनीपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष टीएमसी के मानस रंजन भुनिया से 5,726 मतों से आगे चल रहे हैं.
दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता तृणमूल कांग्रेस के अमर सिंह राय से 9,107 मतों से आगे हैं. तृणमूल कांग्रेस से दो बार सांसद रह चुके सुदीप बंधोपाध्याय कोलकाता उत्तर में बीजेपी के राहुल सिन्हा से 8,010 मतों से आगे हैं.
जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत मुखर्जी टीएमसी के खलीलुर रहमान से 14,333 मतों से पीछे हैं. उन्होंने 2014 में इस सीट पर 8,161 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी. घाटल लोकसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार दीपक अधिकारी (देव) बीजेपी की भारती घोष से 7,173 मतों से आगे हैं. दमदम में टीएमसी के सौगत रॉय बीजेपी के सामिक भट्टाचार्य से 11,616 मतों से आगे हैं.
आपको बता दें कि
News18-Ipsos Exit Poll Results 2019 के मुताबिक, सातों चरण के मतदान पर आधारित पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों के एग्ज़िट पोल के हिसाब से 36 से 38 सीटें ममता बनर्जी की टीएमसी के खाते में साफ तौर पर जा रही हैं. वहीं, भाजपा के खाते में 3 से 5 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस भी एक सीट पर जीतती हुई दिख रही है. पश्चिम बंगाल के साथ ही, पूरे देश की 542 लोकसभा सीटों पर किए गए इस एग्ज़िट पोल में एनडीए का स्पष्ट बहुमत मिलना साफ दिख रहा है. एनडीए अधिकतम 336 सीटें अपने नाम कर रही है और यूपीए के हिस्से में सिर्फ 82 सीटें आ पा रही हैं. वहीं, अन्य पार्टियों के खाते में 124 सीटों तक आती दिख रही हैं.
चुनाव के नतीजों से जुड़े हर एक ताजा अपडेट के लिए बने रहे
न्यूज18 हिंदी के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Election Result 2019, West Bengal Lok Sabha Elections 2019, West bengal result
FIRST PUBLISHED : May 23, 2019, 10:09 IST