कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Elections 2021) के नतीजों का ऐलान आज यानि रविवार को होगा. फाइनल नतीजों से पहले विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल (Bengal Election Exit Poll) के नतीजों के अनुसार बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जीत हैट्रिक लगाती दिख रही है.
इस पूरे चुनाव में पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम का संग्राम सबसे रोचक है. यहां ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के सामने उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) मैदान में हैं. कभी ममता बनर्जी के दाएं हाथ कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक नंदीग्राम में ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी को मात दे सकती हैं.
टीएमसी के खाते में जा सकती हैं 152 से 164 सीटें
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 109-121 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 14-25 सीटें जा सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nandigram, Nandigram Assembly Seat, West bengal, West Bengal Assembly Election 2021, West Bengal Assembly Polls 2021, West Bengal BJP
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 21:38 IST