होम /न्यूज /राष्ट्र /बंगाल में शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका, BJP नेता ने कहा- 'हावड़ा नहीं जा रहा था'

बंगाल में शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका, BJP नेता ने कहा- 'हावड़ा नहीं जा रहा था'

शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. (फाइल फोटो)

शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. (फाइल फोटो)

Prophet Remarks News, West Bengal News, Suvendu Adhikari: हिंसक घटनाओं के बाद हावड़ा में धारा 144 लागू है और पुलिस ने द ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammed) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Prophet Controversy) को लेकर पश्चिम बंगाम (West Bengal) में हालात तनाव ग्रस्त बने हुए हैं. पिछले चार दिनों से राज्य में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाए सामने आ रही है. इस बीच रविवार को पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने उन्हें पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक इलाके में पुलिस ने रोक लिया. उन्होंने कहा कि वह हिंसा प्रभावित जिले हावड़ा नहीं जा रहे थे फिर भी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हिंसक घटनाओं के बाद हावड़ा में धारा 144 लागू है और पुलिस ने दावा किया कि ऐहतियात के तौर पर बीजेपी नेता को रोका गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कथित तौर पर सूचना मिली थी कि अधिकारी हावड़ा जाने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले शनिवार को शुभेन्दु अधिकारी ने ट्वीट करके बताया था कि वह रविवार को हावड़ा का दौरा करेंगे.

बीजेपी नेता ने पुलिस से पूछा ये सवाल
पुलिस कार्रवाई पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्हें तामलुक में राधामोनी में एनएच116 पर गैरकानूनी तरीके से रोका गया था. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने पुरबा मेदिनीपुर जिला पुलिस अधिकारी को टैग करते हुए पूछा कि क्या पुरबा मेदिनीपुर जिले में भी कर्फ्यू लगा है क्या. या फिर यहां भी धारा 144 लागू है.

बीजेपी नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मुझे बेहद आश्चर्च है कि पश्चिम बंगाल पुलिस कर्मियों का उपयोग बंगाल भाजपा नेतृत्व को बाधित करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस डीजीपी को टैग करते हुए लिखा कि इन पुलिस कर्मियों का उपयोग वहां किया जाना चाहिए जहां दंगाई स्वतंत्र रूप से सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट कर रहे हैं और लूट रहे हैं.

शुभेंदु अधिकारी और पुलिस के बीच तीखी बहस
पुलिस की तरफ से कार रोके जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. बीजेपी नेता ने कहा कि उनका हावड़ा जाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वह अब कांथी भी वापस नहीं लौट सकते. घंटो की बहस के बाद पुलिस ने शुभेंदु को कोलकाता जाने की इजाजत दी.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शनिवार को ताजा झड़पें देखने को मिली. राज्य में हिंसक घटनाओं की वजह से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. भ्रामक खबरों को रोकने के लिए सरकार ने 14 जून तक कुछ जगहों पर इंटरनेट की सर्विस को बंद कर दिया है. हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट बंद रहेगा, जबकि उलुबेरिया, डोमजूर, पंचला समेत कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Tags: Prophet Muhammad, Suvendu Adhikari, West bengal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें