कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सात महीने से ज्यादा समय के बाद बुधवार से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है और यात्री भी नियमों का पालन करते हुए देखे गए, लेकिन शाम के व्यस्त समय में ट्रेन की कोचों में भीड़ लग गई. पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे (East- South East Railways) के तहत चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं (Local Train Services) का आज तड़के से ही परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के मद्देनजर ये सेवाएं रोक दी गईं थीं.
सुबह सेवाओं के शुरू होने के बाद ट्रेनों में भीड़ नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, ट्रेनों में भीड़ बढ़ती गई. सियालदह (Sealdah) और हावड़ा टर्मिनल स्टेशनों (Howrah Terminal Stations) पर भारी भीड़ लग गई, जिससे शारीरिक दूरी के मानदंडों (Social Distancing Norms) के पालन को लेकर आशंका पैदा हो गई. भले ही इन ईएमयू ट्रेनों (EMU Trains) में अभी कोरोना काल से पहले की तरह भीड़ नहीं देखी गई लेकिन धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है क्योंकि लोग कम खर्चीले यात्रा साधनों का उपयोग करना ज्यादा बेहतर समझते हैं.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे कोविड-19 नियमों का पालन करें. स्टेशन परिसरों और ट्रेनों के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य है. एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी रेलवे सियालदह खंड में 413 उपनगरीय ट्रेनें जबकि हावड़ा खंड में 202 ट्रेनें बुधवार से चलनी शुरू हो गई हैं . वहीं दक्षिण-पूर्व रेलवे 81 नियमित ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.
यात्रियों ने सेवाओं के शुरू होने पर जताई खुशी
यात्रियों ने लोकल ट्रेनों की सेवा शुरू होने पर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि इससे न केवल यात्रा समय बचेगा बल्कि वह पैसे भी बचा सकेंगे.
नदिया जिले के कल्याणी के रहने वाले संजय दत्त ने बताया, ‘‘ मुझे सॉल्ट लेक क्षेत्र के सेक्टर पांच में अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए दो बसें बदलनी पड़ती थीं. ट्रेन यात्रा के मुकाबले में बस यात्रा में दोगुना समय लग जाता था, पैसे भी ज्यादा खर्च करने पड़ते थे और भीड़-भाड़ वाली बस में स्वास्थ्य संबंधी खतरा था.’’
हालांकि यात्रियों ने कहा है कि ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए ताकि ट्रेन कोचों में भीड़-भाड़ से बचा जा सके.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kolkata, Local train, West bengal
FIRST PUBLISHED : November 11, 2020, 22:21 IST