पश्चिम बंगाल में इफ्तार पार्टी खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. (सांकेतिक फोटो)
Ramadan News. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की एक मस्जिद में रमजान की नमाज के बाद इफ्तार करने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. लोगों को कोलकाता के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लोगों को हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये घटना कुलतली थाना क्षेत्र के पखिरालय गांव में शुक्रवार को हुई.
लोगों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि इनकी हालत फूड पॉइजनिंग के कारण बनी हुई है. डॉ. होरीसाधन मंडल ने कहा, ‘पिछली रात, कुछ बीमार लोग उल्टी और पेट खराब होने के साथ मेरे नर्सिंग होम में आए. हमें लगता है कि यह घटना इफ्तार पार्टी द्वारा फूड पॉइजनिंग के कारण हुई, जहां उन्होंने रोजा के बाद खाना खाया.’ वहीं, बीमार पड़े एक व्यक्ति की महिला ने नरेंद्रपुर थाने में केस दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- Navratri Special: रेस्टोरेंट वाले के कारनामे से लोग हैरान, दे रहा है 100% वेज चिकन! जाने पूरा मामला
मिली खबर के अनुसार, रमजान के पवित्र महीने के पहले दिन, उपवास तोड़ने के लिए लिए स्थानीय एक पास के मस्जिद में पहुंचे और वहां खाना खाने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे थे. शनिवार तक बीमार पड़ने वालों की संख्या में वृद्धि होने लगी, जिससे इलाके में तबाही मच गई. अभी बीमार लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. आगे की खबर का इंतजार है.
.
Tags: Eid festival, Food, Ramzan, West bengal news
NIRF Ranking 2023 : ये हैं राजस्थान के बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग