जब बाबा रामदेव ने कुश्ती में ओलंपिक चैंपियन को 12-0 से दी थी मात

बाबा रामदेव और आंद्रे के बीच हुई फाइट की एक तस्वीर
रामदेव ने 12-0 से स्टेडनिक को मैच हराया था. बता दें आंद्रे स्टेडनिक ने साल 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में भारतीय पहलवान सुशील कुमार को हरा दिया था.
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2019, 7:31 AM IST
योग के लिए दुनियाभर में मशहूर बाबा रामदेव बीते साल पतंजलि पावरविटा प्रो. रेसलिंग लीग के प्रमोशन के लिए साल 2008 ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट आंद्रे स्टेडनिक से भिड़ गए थे. इस मुकाबले में उन्होंने विदेशी पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को 12-0 से हरा दिया था.
यह तस्वीर बीते साल दिल्ली में चल रही प्रो. रेसलिंग लीग की है. जब मैच में योगगुरु बाबा रामदेव पहुंचे और सीधा रिंग में उतर गए. इस दौरान बाबा रामदेव का मुकाबला 2008 ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता आंद्रे स्टेडनिक के साथ हुआ था. इस मैच में बाबा रामदेव एक पेशेवर रेसलर की तरह मुकाबले में लड़े थे.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी तक डेढ़ घंटे बंद रहेगा दिल्ली का एयरस्पेस, 900 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर
रामदेव ने 12-0 से स्टेडनिक को मैच हराया था. जब बाबा रामदेव ने आंद्रे को हराया तो स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे थे. बता दें आंद्रे स्टेडनिक ने साल 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में भारतीय पहलवान सुशील कुमार को हरा दिया था. .एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
यह तस्वीर बीते साल दिल्ली में चल रही प्रो. रेसलिंग लीग की है. जब मैच में योगगुरु बाबा रामदेव पहुंचे और सीधा रिंग में उतर गए. इस दौरान बाबा रामदेव का मुकाबला 2008 ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता आंद्रे स्टेडनिक के साथ हुआ था. इस मैच में बाबा रामदेव एक पेशेवर रेसलर की तरह मुकाबले में लड़े थे.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी तक डेढ़ घंटे बंद रहेगा दिल्ली का एयरस्पेस, 900 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर
रामदेव ने 12-0 से स्टेडनिक को मैच हराया था. जब बाबा रामदेव ने आंद्रे को हराया तो स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे थे. बता दें आंद्रे स्टेडनिक ने साल 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में भारतीय पहलवान सुशील कुमार को हरा दिया था. .एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स