होम /न्यूज /राष्ट्र /23 साल के भारतीय गेंदबाज के 'मुरीद' हुए इरफान, बोले- इसके सामने धोनी और हार्दिक की भी नहीं चलती

23 साल के भारतीय गेंदबाज के 'मुरीद' हुए इरफान, बोले- इसके सामने धोनी और हार्दिक की भी नहीं चलती

इरफान पठान ने 23 साल के अर्शदीप की जमकर तारीफ की. (PC -PTI)

इरफान पठान ने 23 साल के अर्शदीप की जमकर तारीफ की. (PC -PTI)

इरफान पठान का मानना है कि अर्शदीप को आगामी टी-20 सीरीज के सभी 5 मैच में खिलाया जाना चाहिए. इरफान ने कहा कि अगर आप इस आ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) खत्म हो चुका है और भारतीय टीम का फोकस अब इंटरनेशनल क्रिकेट पर है. 3 दिन बाद यानी आगामी 9 जून से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में टीम के सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी मोर्चा संभालते नजर आएंगे. सबसे ज्यादा चर्चा में इन दिनो दो भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक हैं जिन्हें टीम में जगह दी गई है.

अर्शदीप के मुरीद हुए इरफान पठान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि अर्शदीप को आगामी टी-20 सीरीज के सभी 5 मैच में खिलाया जाना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इरफान ने कहा कि अगर आप इस आईपीएल में अर्शदीप रिकॉर्ड देखें तो अर्शदीप में 14 मैच में 10 विकेट लिए हैं यानी मैच ज्यादा हैं और विकेट कम. फिर भी सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा दिखाया और टीम में जगह दी. इसका कारण है डेथ ओवर में अर्शदीप की गेंदबाजी. इरफान का कहना है कि डेथ ओवर्स में अर्शदीप धोनी और हार्दिक जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को भी शांत रखने में सक्षम हैं.

डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी
आईपीएल के 27 बॉलर्स जिन्होंने डेथ ओवर्स में 60 से ज्यादा गेंदे फेंकी उनमें अर्शदीप का इकॉनमी रेट बुमराह के बाद सबसे अच्छा रहा. अर्शदीप का इकॉनमी रेट 7.91 रहा. वहीं बुमराह का इकॉनमी रेट 7.66 का रहा. इतना ही नहीं, अर्शदीप में यॉर्कर्स के मामले में भी बुमराह की बराबरी इस 15वें सीजन में की. दोनों ही गेंदबाजों 38-38 यॉर्कर आईपीएल के इस सीजन में फेंकी.

उमरान और अर्शदीप पर नजर
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान सबकी निगाहें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पर रहेंगी. इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है इसलिए सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इन सीरीज में देना चाहेंगे.

Tags: Arshdeep Singh, Irfan pathan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें