होम /न्यूज /राष्ट्र /जब लोग लॉकडाउन के दौरान पैदल घरों को निकल पड़े थे, हमें बहुत दुख हुआ था: अमित शाह

जब लोग लॉकडाउन के दौरान पैदल घरों को निकल पड़े थे, हमें बहुत दुख हुआ था: अमित शाह

अमित शाह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बातचीत की है.

अमित शाह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बातचीत की है.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि लोगों को सड़कों पर देखकर पीएम ने सभी मुख्यमंत ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को पैदल अपने घरों की तरफ निकलते देख कर हमें बहुत दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कुछ दुखद बातें भी घटित हुईं, लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अपना धैर्य खो दिया और पैदल अपने घरों को निकल पड़े. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा है कि लोगों को सड़कों पर देखकर पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि अप्रवासी मजदूरों के लिए बस चलवाकर उन्हें नजदीकी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाए. अब तक देशभर में करीब एक करोड़ बीस लाख लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है.

    अप्रवासियों के इंतजाम में लगातार लगे रहे
    अमित शाह ने कहा है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी और मैं लगातार मुख्यमंत्रियों के संपर्क में बने रहे और उनसे कहा कि अप्रवासियों के लिए खाने-पीने की चीजों की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए. इस तरह की व्यवस्था करीब ढाई करोड़ लोगों के लिए कराई गई. 11 हजार करोड़ रुपए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के जरिए राज्यों को ट्रांसफर किए गए.




    स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गईं
    गृहमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों से बातचीत करके ये तय किया गया कि अस्पताल और क्वारंटीन सेंटर में अपने राज्य पहुंचने पर अप्रवासी मजदूरों की देखभाल की जा सके. कुछ ही समय बाद पीएम ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया. अब तक ऐसी करीब 4594 स्पेशल रेलगाड़ियों के जरिए 63 लाख लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है.



    मनीष सिसोदिया के दावे को खारिज किया
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा जुलाई के अंत तक कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर किए गए दावे को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े पांच लाख के आंकड़े तक नहीं पहुंचेगी.

    Tags: Amit shah, COVID 19, Lockdown, Narendra modi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें