पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को थैंक्यू शशि जी बोला. (फोटो- News18)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे, तब एक पल ऐसा आया जब पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को थैंक्यू शशि जी बोला. इस पर पूरा सदन हंस पड़ा, वहीं कुछ बीजेपी सांसद ‘कांग्रेस में बंटवारा’ होने के नारे लगाने लगे.
दरअसल पीएम मोदी लोकसभा में जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे, तब शशि थरूर सहित कांग्रेस के सभी सांसद आरोप लगाते हुए, नारेबाज़ी करते हुए सदन से वॉक आउट कर गए. हालांकि कुछ ही पल बाद ही शशि थरूर सदन में वापस आ गए, जिनको देखकर पीएम मोदी ने स्वत: ही कहा, ‘थैंक यू शशि जी…’
‘कांग्रेस का बंटवारा हो गया’
पीएम मोदी के ऐसा कहते ही बीजेपी के कुछ सांसद ‘हो गया कांग्रेस में बंटवारा’ के नारे लगाने लगे. उनके इस नारे के बीच पीएम मोदी भी मुस्कुराते दिखे. हालांकि थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस के अन्य सभी सांसद राहुल गांधी के साथ वापिस सदन में आ गए.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर खूब किए प्रहार
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती और उनके ऊपर लगाये गये ‘झूठे आरोपों’ पर कभी भरोसा नहीं करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता.
ये भी पढ़ें- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं… राहुल, कांग्रेस, यूपीए को पीएम मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी, जानें 10 खास बातें
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के 2004 से 2014 तक का काल आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है और यूपीए सरकार के इन 10 साल के कार्यकाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोने में भारत के लोग असुरक्षित महसूस करते थे. पीएम मोदी ने 2जी, सीडब्ल्यूजी और अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन दस साल में वैश्विक मंचों पर भारत की साख इतनी कमजोर हो गई थी कि दुनिया उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी.
अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है बल्कि उन्होंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है तथा देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं.
इस बीच, थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए उनकी सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. केरल के सांसद ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अच्छा भाषण दिया लेकिन उन्होंने विपक्ष द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lok sabha, PM Modi, SHASHI THAROOR