होम /न्यूज /राष्ट्र /कौन हैं राधिका मर्चेंट जिनके साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत अंबानी

कौन हैं राधिका मर्चेंट जिनके साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत अंबानी

राधिका भरतनाट्यम की पारंगत डांसर हैं. (Photo-News18)

राधिका भरतनाट्यम की पारंगत डांसर हैं. (Photo-News18)

Anant Ambani-Radhika Merchent Roka Ceremony: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत ...अधिक पढ़ें

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से जल्द ही विवाह के बंधन में बंधेंगे. परिवार ने गुरुवार को यह ऐलान किया. राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका और अनंत का ‘रोका’ (सगाई) समारोह  किया गया.

गुजरात के कच्छ की रहने वाली हैं राधिका
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं. राधिका मूल रूप से गुजरात के कच्छ से हैं लेकिन वह पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रही हैं. राधिका ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और जुहू स्थित इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से एक इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा हासिल किया.

mukesh ambani, nita ambani, anant ambani, radhika merchant, Anant Ambani rokafied, Radhika Merchant photos, akash ambani, anant ambani wife, isha ambani, mukesh ambani net worth, radhika merchant, nita ambani, mukesh ambani son, akash ambani wife, anant ambani, radhika merchant father, shloka mehta, viren merchant, encore healthcare

अनंत ने जहां अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वहीं राधिका न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं. (Photo- News18)

इसके बाद राधिका अपनी उच्च शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद वह लग्जरी होम डेवलपर इस्प्रवा ग्रुप में शामिल हो गईं.

भरतनाट्यम की ले चुकी हैं शिक्षा
वर्तमान में राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में शामिल डायरेक्टर्स में से एक हैं. इसके साथ ही साथ राधिका प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और उन्होंने श्री निभा आर्ट्स में गुरु भावना ठाकर से नृत्य की शिक्षा ली है.

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने इस साल जून में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका के लिए एक भव्य ‘अरंगेत्रम’ समारोह आयोजित किया था. यह प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार राधिका की पहली मंचीय नृत्य प्रस्तुति या ‘अरंगेत्रम’ थी. राधिका एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.

mukesh ambani, nita ambani, anant ambani, radhika merchant, Anant Ambani rokafied, Radhika Merchant photos, akash ambani, anant ambani wife, isha ambani, mukesh ambani net worth, radhika merchant, nita ambani, mukesh ambani son, akash ambani wife, anant ambani, radhika merchant father, shloka mehta, viren merchant, encore healthcare

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने इस साल जून में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका के लिए एक भव्य ‘अरंगेत्रम’ समारोह आयोजित किया था. (Photo-News18)

इस साल की शुरुआत में, राधिका और मुकेश अंबानी ने देश भर के कई मंदिरों में पूजा की थी. सितंबर में, राधिका और मुकेश अंबानी ने आरआईएल के निदेशक मनोज मोदी के साथ श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए थे.

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सितंबर में राधिका मर्चेंट के साथ गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर में दर्शन किए थे. (Photo- News18)

इसके बाद वह केरल में गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर और आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर भी गए थे.

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Mukesh ambani, Reliance industries

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें