टोक्यो. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का सब वेरिएंट BA.2 न केवल तेजी से फैलता है, बल्कि यह गंभीर बीमारी का कारण भी बनता है. प्रयोगशाला में किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है. अध्ययन के परिणाम की अभी स्वतंत्र रूप से समीक्षा नहीं की गई है. इसे अभी ‘बायोआरएक्सिव’ पर पब्लिश किया गया है. इसमें कहा गया है कि BA.2 कोरोना वायरस के पुराने स्वरूप की तुलना में गंभीर बीमारी का कारक बन सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को कहा कि BA.2, BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है, लेकिन उप स्वरूप अधिक गंभीर नहीं है. WHO में कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोवा ने एक वीडियो में कहा, ‘‘सभी उपस्वरूपों में, BA.2 BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है. हालांकि, गंभीरता के मामले में कोई अंतर नहीं है.
नए अध्ययन में टोक्यो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक जापानी टीम ने पाया कि BA.2, BA.1 के समान ओमिक्रॉन का उप स्वरूप काफी हद तक कोविड-19 रोधी टीकों से तैयार प्रतिरक्षा से बच जाता है. अध्ययन के लेखकों ने कहा, ‘‘प्रयोगों से पता चला है कि टीके से तैयार प्रतिरक्षा BA.2 की तरह BA.1 के खिलाफ काम करने में नाकाम रहती है.’’
ओमिक्रॉन के आरंभिक मामले पहली बार नवंबर 2021 में बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका से आए थे. इसका BA.1 उप स्वरूप तब से दुनिया भर में तेजी से फैल चुका है और डेल्टा जैसे अन्य स्वरूपों पर हावी हो गया है.
इस साल फरवरी तक, डेनमार्क और ब्रिटेन जैसे कई देशों में ओमिक्रॉन के एक अन्य उप स्वरूप BA.2 वंश का पता लगाया गया. शोधकर्ताओं ने कहा है कि बीए.2 ने बीए.1 को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है। इससे पता चलता है कि यह मूल ओमिक्रॉन स्वरूप की तुलना में अधिक संक्रामक है. शोधकर्ताओं ने कहा, ‘‘बीए.2 को ओमिक्रॉन स्वरूप के रूप में माना जाता है, लेकिन इसका जीनोमिक अनुक्रम बीए.1 से काफी अलग है, जो बताता है कि BA.2 की विशेषताएं BA.1 से अलग हैं.’’
शोधकर्ताओं ने चूहों पर इसका अध्ययन किया. अध्ययन के दौरान इन जीवों को बीए.2 और BA.1 से संक्रमित किया गया तो देखा गया कि BA.2 से संक्रमित जानवर बीमार हो गए और उनके फेफड़े खराब हो गए. उन्होंने कहा कि ऊतकों के नमूनों में बीए.2-संक्रमित चूहों के फेफड़ों को BA.1 से संक्रमितों की तुलना में अधिक नुकसान हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |