जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की सेना में तरक्की में लें.ज. रि.सैयद अता हसनैन की भी एक भूमिका रही. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सवार थे. उनके साथ स्टाफ और परिवार के सदस्य भी थे. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तमिलनाडु के वन मंत्री रामचंद्रन के मुताबिक कम से कम 14 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोगों को बचाया गया है. 2 की हालत बेहद गंभीर है. वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है. जनरल रावत की हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इस मसले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे. साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि रक्षामंत्री कोयंबटूर भी जाएंगे. पूरे घटनाक्रम पर रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी है और कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वैलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार कुन्नूर के घने जंगल वाले क्षेत्र में फायर ब्रिगेड मौके पर है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
कहां और क्यों जा रहे थे सीडीएस बिपिन रावत?
दरअसल सीडीएस रावत तमिलनाडु स्थित वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत का स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में 2:45 बजे एक लेक्चर था. वह दिल्ली से सूलूर फिक्स्ड विंग से गए थे. सूलूर से वेलिंगटन की दूरी 53 किलोमीटर थी.
वहीं कुन्नूर से वेलिंगटन की दूरी सिर्फ तीन किलोमीटर थी और लैंडिंग से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. क्रैश हेलीकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लीडर, लेफ्टिनेंट हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र सिंह, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी. साई तेजा, HAV सतपाल सवार थे.
.
Tags: Bipin Rawat, Cds bipin rawat, Helicopter crash, Tamilnadu
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत