शरद पवार ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी का साथ मिलकर काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था. (फाइल फोटो)
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party, NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर देश की जांच एजेंसियों का विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. CNN News18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शरद पवार ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि चिदंबरम अभी तक जेल में क्यों हैं? प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके खिलाफ जांच क्यों नहीं पूरी करता? बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में ईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
CNN News18 से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, 'सरकार अपने खिलाफ आवाज़ उठाने वाले दूसरी पार्टियों के नेताओं को परेशान करने की पॉलिसी पर काम कर रही है. पवार ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि राज ठाकरे के खिलाफ कौन सा केस चल रहा है, लेकिन उन्हें नोटिस भेजा गया है. मुझ पर भी आपराधिक मामला दर्ज करने की क्या जरूरत थी? चिदंबरम जैसे प्रभावशाली नेता की तरह मुझे भी सरकार ने टारगेट किया है.'
एनसीपी सुप्रीमो ने पूछा, 'आईएनएक्स केस में ईडी चिदंबरम के खिलाफ जांच क्यों नहीं पूरी करती? उन्हें इतने दिनों से जेल में क्यों रखा गया है? इस मामले की जांच अब तक पेंडिंग क्यों है? सरकार विपक्ष के लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है? मैंने उनसे कह दिया है कि मैं कोई भी परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं.'
जब पवार से पूछा गया कि महाराष्ट्र पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग और ईडी ने उनके खिलाफ केस क्यों दर्ज किया? इस पर उन्होंने कहा- 'मेरा बैंक घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है.'
शरद पवार ने कहा, 'को-ऑपरेटिव बैंक पहले से ही बीमार यूनिट्स बनने की कगार पर थीं. मैं कभी भी किसी बैंक के साथ नहीं जुड़ा रहा.'
(रिपोर्टः विनाया देशपांडे)
ये भी पढ़ें:
शरद पवार का सरकार पर वार, कहा- अगर मैं पाकिस्तान समर्थक तो पद्म विभूषण से क्यों नवाजा?
ये भी पढ़ेंः भविष्य में साथ आएंगे कांग्रेस-NCP क्योंकि वे भी थक गए हैं और हम भी: शिंदे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chidambaram, NCP, Sharad pawar