मेरी सरकार के काम में दख़ल देने वालों के नाखून उखाड़ लूंगा : बिप्लब देब

बिप्लब देब (फाइल फोटो)
इसमें वे कह रहे हैं कि अगर कोई भी उनकी सरकार के काम में दख़ल देगा या उन्हें छेड़ेगा तो वे उसके नाखून उखाड़ देंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: May 1, 2018, 4:28 PM IST
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. त्रिपुरा सीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे कह रहे हैं कि अगर कोई भी उनकी सरकार के काम में दख़ल देगा या उन्हें छेड़ेगा तो वे उसके नाखून उखाड़ देंगे.
देब ने कहा, "सुबह 8 बजे के आसपास सब्जी बेचने वाला लौकी लेकर बाज़ार में आता है. हालांकि, 9 बजे तक ये खराब हो जाती हैं क्योंकि कस्टमर बार-बार नाखून लगाकर इसे चेक करते हैं. ऐसा मेरी सरकार के साथ नहीं होने चाहिए. मेरी सरकार में कोई दखलअंदाज़ी नहीं. अगर कोई छेड़ेगा या दखल देगे तो उसके नाखून उखाड़ दिए जाएंगे. कोई मेरी सरकार को नहीं छू सकता."
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं.
देब ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग वाले लोगों को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा वे पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडेन को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं.
देब ने कहा, "सुबह 8 बजे के आसपास सब्जी बेचने वाला लौकी लेकर बाज़ार में आता है. हालांकि, 9 बजे तक ये खराब हो जाती हैं क्योंकि कस्टमर बार-बार नाखून लगाकर इसे चेक करते हैं. ऐसा मेरी सरकार के साथ नहीं होने चाहिए. मेरी सरकार में कोई दखलअंदाज़ी नहीं. अगर कोई छेड़ेगा या दखल देगे तो उसके नाखून उखाड़ दिए जाएंगे. कोई मेरी सरकार को नहीं छू सकता."
#WATCH Tripura CM Biplab Kumar Deb says, "Mere sarkaar mein aisa nahin hona chahiye ki koi bhi usme ungli maar de, nakhoon laga de. Jinhone nakhoon lagaya, uska nakhoon kaat lena chahiye" pic.twitter.com/bht51upsmX
— ANI (@ANI) May 1, 2018
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं.
देब ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग वाले लोगों को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा वे पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडेन को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं.