दिल्ली में पारा लुढ़क कर दो डिग्री सेल्सियस के तक आने के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को सर्दियों की छुट्टी बढ़ाकर 19 जनवरी तक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा गया है कि निजी स्कूल अपने आकलन के मुताबिक कार्रवाई करें.
एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के जरिए संचालित स्कूलों को खुद से निर्णय करने को कहा गया है. जहां एलकोहोन इंटरनेशनल जैसे कुछ निजी स्कूल सर्दियों की छुट्टी बढ़ा रहे हैं, वहीं इनमें से कुछ ने जो पहले ही अपने स्कूल खोल चुके हैं, प्राथमिक कक्षाएं निलंबित कर रहे हैं.
शिक्षा निदेशालय के जरिए जारी एक सर्कुलर में कहा गया, ‘‘ मौजूदा ठंड की स्थितियों और मौसम विभाग के आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में तापमान और गिरने के अनुमान को देखते हुए सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं (केजी से पांचवी) के लिए जाड़े की छुट्टी बढ़ाकर 19 जनवरी करने का निर्णय किया गया है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 12, 2017, 23:45 IST