दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के मामले में एक गवाह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसे धमकी दी गई है. पुलिस ने बताया कि दाती के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में मुख्य गवाह सचिन जैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 23 जून को वह सोहना से परिवार के साथ लौट रहा था, तभी रास्ते में एसयूवी में सवार हथियारों से लैस छह लोगों ने उसे रोक लिया.
जैन ने कहा है कि इन लोगों ने खुद को दाती का सहयोगी बताया था और उसे धमकी दी कि अगर वह दाती के खिलाफ मीडिया से बात करता है या अदालत को सबूत देता है, तो अंजाम भुगतने का तैयार रहे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें 26 जून को सचिन जैन से इस सिलसिले में एक शिकायत मिली थी और इसके आधार पर बादशाहपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:
दाती महाराज केस: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा, अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस इलाके से मिली सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है. दाती महाराज पर महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया गया है जो उसका अनुयायी थी.
मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के मामले में
स्वयंभू बाबा दाती महाराज और तीन अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की थी. दाती महाराज ने इस मामले में इन तीनों व्यक्तियों पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था. इन सभी से चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया था कि दाती महाराज और तीन अन्य लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई।.पुलिस के अनुसार तीनों ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime report, Delhi
FIRST PUBLISHED : June 29, 2018, 09:07 IST