होम /न्यूज /राष्ट्र /पुजारी ने मंदिर से घसीटकर महिला को निकाला बाहर, भगवान को पति मानकर करना चाहती थी ये काम, देखें वायरल वीडियो

पुजारी ने मंदिर से घसीटकर महिला को निकाला बाहर, भगवान को पति मानकर करना चाहती थी ये काम, देखें वायरल वीडियो

21 दिसंबर को बेंगलुरु के लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में महिला को पुजारी द्वारा घसीटे जाने की घटना घटी. (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

21 दिसंबर को बेंगलुरु के लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में महिला को पुजारी द्वारा घसीटे जाने की घटना घटी. (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

Woman Dragged Out From Temple: यह पूरी घटना लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की है. वायरल वीडियो 44 सेकेंड का है, जिसमें द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बेंगलुरु में मंदिर से घसीट कर महिला को निकाला गया बाहर
'मैं भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी...' महिला का दावा
21 दिसंबर को लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में घटी यह घटना

कर्नाटक. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बेंगलुरु के अमृता हल्ली का है, जिसमें एक मंदिर से महिला को पुजारी द्वारा घसीट कर बाहर निकला जा रहा है और उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा था. वैसे तो घटना 21 दिसंबर की है, लेकिन सामने अब आई है. दरअसल, महिला को बाहर इसलिए निकाला गया क्योंकि वह भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी होने का दावा कर रही थी और उनकी मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी.

यह पूरी घटना लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की है. वायरल वीडियो 44 सेकेंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब महिला मूर्ति के बगल में बैठने की जिद्द करती है तो मंदिर का एक पुजारी उसके बालों को पकड़ कर उसे मंदिर से बाहर घसीटते हुए ले जा रहा है, साथ ही उसे लात और थप्पड़ भी मार रहा है. महिला जब बार-बार उठ कर मंदिर में दोबारा घुसने का प्रयास करती तो पुजारी उसे थप्पड़ मारकर गिरा देता, इसके बाद एक व्यक्ति डंडा लेकर आता है, तब जाकर महिला भाग जाती है.

मुंबई: उमरा जाने की इच्‍छा रखने वाले 21 लोगों के साथ ठगी, 26 लाख रुपए लेकर टूर ऑपरेटर गायब

" isDesktop="true" id="5177109" >

मंदिर में मौजूद पुजारियों का दावा है कि, महिला ने उन पर थूका था, जब उन्होंने उसे मूर्ति के बगल में बैठने नहीं दिया. महिला मूर्ति के बगल में बैठने की जिद्द पर आ गई थी तभी उसे बाहर किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह से पुजारी उसे घसीटते हुए बाहर ले जा रहा है, उसकी आलोचना भी खूब हो रही है. वैसे तो वीडियो सामने आने के बाद पुजारी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Tags: Bengaluru News, Latest viral video, Woman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें