एक तथाकथित इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का एक कुत्ते को लात मारने और फिर गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (फोटो twitter/@TheViditsharma)
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत किसको नहीं होती है. इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इन दिनों रील्स को लेकर लोगों में क्रेज काफी बढ़ गया है. वायरल होने के लिए एक महिला को रील्स बनाना भारी पड़ गया. महिला ने एक वीडियो में कुत्ते को लात मारी और गाली दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया और लोगों ने इस पर काफी नाराजगी जताई.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार महिला को 1.21 लाख फॉलोअर्स वाली इंफ्लूएंसर किरण काजल के रूप में पहचाना गया है. हो रही आलोचना को देखते हुए किरण काजल ने एक माफीनामा जारी किया है. इसमें किरण ने कहा है कि वह एक पशु प्रेमी हैं और उन्होंने डर के मारे कुत्ते को लात मारी थी. ओरिजनल वीडियो को डिलीट कर दिया गया है. बाद में महिला ने कुत्तों को खाना खिलाने और उनकी देखभाल करने के वीडियो पोस्ट किये.
View this post on Instagram
किरण काजल ने अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए बहुत आम है. किरण ने कहा कि मैंने पहले कुछ नहीं सोचा था. कुत्ता मेरे पास आया था, और मैंने उसे लात मारी. मेरी भाषा खराब थी और मैं उसके लिए माफी मांगती हूं. लेकिन दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए यह आम बात है. कुत्ता पास आया तो मैं डर गई थी.
पढ़ें- ‘जीसस ने कहा उड़ती फ्लाइट का दरवाज़ा खोल दो’, 37000 फीट की ऊंचाई पर महिला का बवाल!
इस माफीनामे पर भी किरण काजल को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि कुत्ता उनकी तरफ नहीं आया और उसने हमला भी नहीं किया, यह एक प्लान्ड वीडियो था. यूजर्स ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि लात मारने और गाली देने के बाद किरण काजल को हंसी भी आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dogs, Instagram video, Viral video
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!