एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई राजीव गांधी की पेंटिंग
नई दिल्ली. यस बैंक के को-फाउंडर रहे राणा कपूर (Rana Kapoor) ने पेंटिंग मामले में नया खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक, राणा कूपर ने पूछताछ में दावा किया है कि पेंटिंग के प्रॉवनन्स सर्टिफिकेट (उत्पत्ति प्रमाणपत्र) पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के साइन हैं. यह पेंटिंग ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के शताब्दी वर्ष के मौके पर एमएफ हुसैन ने बनाई थी. वहीं सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने इस पेटिंग के प्रॉवनन्स सर्टिफिकेट पर भी दस्तखत किए हैं. बता दें प्रॉवनन्स सर्टिफिकेट वह प्रमाण पत्र है, जो पेंटिंग की वैल्यूएशन तय करता है. यह सर्टिफिकेट आर्ट के किसी भी कार्य के लिए बनाया जाता है और पेंटिंग बनाने वाला कलाकार ही इसपर हस्ताक्षर करता है, जिससे उसे प्रामाणिकता मिलती है.
ईडी से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि राणा कपूर के पास 47 पेंटिंग बरामद हुई हैं. सूत्रों ने बताया है कि प्रियंका गांधी इस पेंटिंग की आर्टिस्ट नहीं थीं, इसके बावजूद उन्होंने प्रॉवनन्स सर्टिफिकेट पर दस्तखत किए. प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार पेंटिंग का स्वामित्व प्रियंका नहीं बल्कि कांग्रेस के पास था.
बता दें कि यस बैंक का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर हो गई थी, हालांकि पेंटिंग का खुलासा होने के बाद पार्टी बैकफुट पर आ गई है.
#BREAKING | Big disclosure by Rana Kapoor on the Priyanka painting.
Priyanka signed provenance certificate: Rana Kapoor.
The certificate was signed despite Priyanka not being the artists.@_pallavighosh and @Ashish_Mehrishi with details | #YesBankCrisis pic.twitter.com/qbJanJM7Q0
— News18 (@CNNnews18) March 9, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Priyanka gandhi, RBI, Yes Bank
PHOTOS: उत्तर कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखा परमाणु मिसाइलों का काफिला, यूं ही नहीं किम जोंग अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...