योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए रैलियां करेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अब त्रिपुरा चुनाव (Tripura Assembly Election) में पार्टी प्रचार के लिए रैलियां कर रहे हैं. वे दो दिनों तक रैलियां करेंगे. उन्होंंने मंगलवार को बोर्दोवाली रोड क्षेत्र में मानिक शाह के समर्थन में विजय संकल्प रैली के बाद अपने संंबोधन में कांग्रेस पर हमला बोला. योगी ने कहा कि जिस कांग्रेस का ठगने का इतिहास रहा है, वही कांग्रेस अब कम्युनिस्टों के साथ आयी है. सतर्क रहन होगा. कांग्रेस आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है. कांग्रेस, राम मंदिर का विरोध करती थी. रामसेतु को तोड़ना चाहती थी. कांग्रेस मथुरा में जन्मभूमि पर सवाल उठती थी. 2 G घोटाला, कोयला घोटाला, यह घोटाला कांग्रेस हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ जिस गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं, उसके त्रिपुरा में कई अनुयायी हैं. इससे योगी आदित्यनाथ को खास तौर पर प्रचार के लिए भेजा गया है. विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले योगी आदित्यनाथ तेज तर्रार नेता हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में शासन का ऐसा प्रभाव जमाया है कि जिसकी देश- देश में चर्चा हुई है. कभी अपराधियों और गुडों के कारण लोग उत्तर प्रदेश आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब हजारों करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और प्रदेश के विकास को देखकर हर कोई हैरान है.
त्रिपुरा में लोकप्रिय है योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर बुलडोजर से कार्रवाई करने की शैली के कारण भी योगी त्रिपुरा समेत देशभर में लोकप्रिय हैं. त्रिपुरा को वाम दलों के गढ़ के रूप में देखा जाता था, लेकिन यहां भाजपा ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है. हालांकि इस चुनाव में वामदलों ने पूरी ताकत झोंक दी है और वे अपनी वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी चुनावों में मजबूती के साथ उतरने की ठान ली है. अगर तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में सफल रहती है तो इसका सीधा असर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की केंद्रीय स्तर की राजनीति पर दिखाई दे सकता है.
त्रिपुरा में ऐसा है योगी आदित्यनाथ का प्रचार कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी बगबसा में भाजपा प्रत्याशी जे एल नाथ के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. 2.30 बजे कल्याणपुर में पिनाकी दास चौधरी के समर्थन में रैली करेंगे. 7 फरवरी को बोर्दोवाली रोड क्षेत्र में मानिक शाह के समर्थन में रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने पिछले चुनाव में 43.59 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 36 सीटें जीती थीं. सीपीआई(एम) को (2013 के चुनाव में 49 सीटों की तुलना में) केवल 16 सीटों पर सफलता मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Adityanath, Tripura Assembly Election
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट