CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुसलमानों को साथ जोड़ने के लिए किसी विशेष उपाय की जरूरत नहीं है. (News18)
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने Network-18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मुस्लिमों को साथ जोड़ने के लिए अलग से कोई विशेष कदम उठाने की जरूरत नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने News18 इंडिया से कहा कि ‘मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के कारण हिंदुओं के त्योहार शांति और कुशलता से मनाए जा रहे हैं, वैसे ही मुसलमानों के त्योहार भी बढ़िया तरीके से मनाए जा रहे हैं.’
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘राज्य में बेटियों की सुरक्षा के उपाय किए गए तो हिंदू बेटियों के साथ ही मुसलमान बेटियों को भी उसका फायदा मिल रहा है. सीएम ने कहा कि मुसलमानों को जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ समभाव से किया जाने वाला व्यवहार है.’ उन्होंने कहा कि ‘शासन को पिक एंड चूज की नीति से बचना चाहिए. किसी का भी तुष्टिकरण लोकतंत्र की भावना नहीं है. लोकतंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के बल पर चलता है.’
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल के दिनों में मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था, जो काफी चर्चा में था. आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि ‘मुसलमानों को इस देश में समानता का अधिकार है. मगर उनको भी ये भावना छोड़नी होगी कि हम बड़े हैं, हम राजा थे, फिर राजा बनेंगे. मुसलमानों को ये भाव छोड़ना होगा.’ इसके बारे में पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा कि ‘मुसलमान भारतीय नागरिक बनें. अगर मुसलमान समग्र दृष्टि से देखें तो कोई विवाद नहीं है. बड़ी सोच वालों के लिए पूरी दुनिया ही परिवार है.’ CM योगी ने कहा कि ‘सभी को अपनी पद्धति से पूजा का अधिकार है. मगर छल-कपट से धर्म परिवर्तन मंजूर नहीं है.’
.
Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi adityanath news, Indian Muslims, Muslims
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम