मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में कहा कि हमने 7 लाख से अधिक नौकरियां दी हैं. News 18
लखनऊ. साल 2023 का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की अर्थनीति समेत कई बड़े मसलों पर News18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की. अगले 4 साल में वह कितने युवाओं को नौकरियां दे पाएंगे? उन्होंने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में इस सवाल पर कहा कि हमने 7 लाख से अधिक नौकरियां दी हैं. 6 साल में लाखों नौजवानों के लिए नौकरी की राह खुली है. सरकार युवा स्वरोजगार पर जोर दे रही है.
Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रोजगार को लेकर कहा कि सरकार प्रदेश में तेजी से रोजगार के अवसर पैदा कर रही है. 7 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं. एमएसएमई और विश्वकर्मा श्रम सम्मान के माध्यम से प्रदेश के अंदर 1,61,000 लोगों को उसके साथ जोड़ने में मदद मिली. प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और अन्य तमाम योजनाओं के माध्यम से 60,00,000 से अधिक व्यापारियों और उद्यमियों को आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोड़ने में मदद मिली है.
6 वर्षों में लाखों नौजवानों के लिए खुली नौकरी की राह
उन्होंने कहा कि यह हमारे पिछले 5 वर्षों का काम है. अगले 6 वर्षों में जिस प्रकार से उद्यमियों ने यूपी में रुचि ली है, इसके परिणाम आप देखेंगे तो मेरा यह मानना है यूपी लाखों नौजवानों को नौकरी की सुविधाएं देने में सफल होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ओवरऑल विकास दर आप देखेंगे तो 13 से 14 के बीच चल रही है. दुनिया के अंदर मंदी का दौर चल रहा है तो भी हमारा अच्छा ग्रोथ रेट है, लेकिन मेरा यह मानना है कि यूपी में सिर्फ औद्योगिक निवेश की संभावना नहीं है.
कृषि दर को डबल डिजिट में पहुंचाने पर जोर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू में कहा कि खासतौर पर देश का सबसे फर्टाइल लैंड 11 प्रतिशत हमारे पास है. देश की कृषि भूमि में 30 प्रतिशत से ज्यादा खाद्यान्न उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है. प्रयास करेंगे तो कृषि दर को डबल डिजिट में पहुंचाने में कामयाब होंगे. उत्तर प्रदेश में एमएसएमई यूनिट मौजूद है. हमने उसको थोड़ा प्रोत्साहित किया और उसने यूपी के एक्सपोर्ट को दोगुने से अधिक कर दिया.
बेहतर कनेक्टिविटी से आगे बढ़ रहा यूपी का हर क्षेत्र
सीएम योगी ने कहा कि यूपी के पास जो इंफ्रास्ट्रक्चर है, एनसीआर से जुड़ा हुआ है, लेकिन ईस्टर्न पार्ट को जोड़ने के लिए, बुंदेलखंड को जोड़ने के लिए, वेस्टर्न और सेंट्रल पार्ट को जोड़ने के लिए जो कनेक्टिविटी है, एयरपोर्ट के निर्माण जो पिछले 6 वर्ष के अंदर यूपी में हुए हैं या इंटर स्टेट कर एक्टिविटी जिस प्रकार से मजबूत हुई है, पूर्वी बंदरगाह से जुड़ने के लिए वॉटर-वे नंबर 1 आज यूपी के पास मौजूद है. एक्सप्रेस हाईवे का जाल पिछले कुछ वर्षों में बिछा है. यह सभी चीजें यूपी की इकोनामी को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का अवसर दे रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, UP news, Yogi adityanath