होम /न्यूज /राष्ट्र /Yogi Adityanath Interview: बायकॉट कल्चर पर News18 इंडिया से बोले CM योगी- हर कलाकार का सम्मान, लेकिन जनता...

Yogi Adityanath Interview: बायकॉट कल्चर पर News18 इंडिया से बोले CM योगी- हर कलाकार का सम्मान, लेकिन जनता...

 CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- कलाकारो का सम्मान, मगर भावनाएं आहत करने से बचें. (News18)

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- कलाकारो का सम्मान, मगर भावनाएं आहत करने से बचें. (News18)

Yogi Adityanath Interview: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी कलाकार या साहित्यकार या कोई भी शख्स जिसके पास ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे सभी कलाकारों का सम्मान करते हैं.
योगी ने कहा कि निर्देशकों को सचेत रहना चाहिए कि जानबूझकर विवादित दृश्य नहीं दिए जाएं.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई काम हुए.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने Network-18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि हम सभी कलाकारों का सम्मान करते हैं. हमारी एक फिल्म नीति है और कई फिल्मों की शूटिंग यूपी में होती है. लेकिन निर्देशकों को सचेत रहना चाहिए कि जानबूझकर ऐसे दृश्य नहीं दिए जाएं, जिससे जनता की भावनाएं आहत हों. सीएम योगी आदित्यनाथ ने News18 इंडिया पर दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार ने कई काम किए हैं. जिससे राज्य में हाल के समय में फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है.

Network-18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने सीएम योगी से कहा कि आप खुद फिल्म इंडस्ट्री को यूपी में लाना चाहते हैं. आप इस बारे में काफी सालों से बात कर रहे हैं. सुनील शेट्टी जी ने आपसे मुंबई में सवाल रखा भी था. ये बायकॉट कल्चर का सवाल था. जैसे पठान फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने पर विवाद हुआ था. उसके कारण चारों तरफ काफी विवाद हुआ. आप इसको कैसे दिखते हैं? इस बायकॉट कल्चर को आप कैसे देखते हैं और आपका क्या संदेश है इस बारे में? इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि किसी भी कलाकार साहित्यकार या कोई भी ऐसा शख्स जिसके पास प्रतिभा है, उसका सम्मान होना चाहिए.

" isDesktop="true" id="5335125" >

सीएम योगी ने कहा कि हम उन सभी का सम्मान करते हैं. उत्तर प्रदेश में फिल्म के लिए अपनी पॉलिसी भी बनाई है और यहां पर पहले की तुलना में बहुत सारी फिल्मों का निर्माण हो रहा है. उसके बारे में तमाम कार्यक्रम भी चल रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि यह फिल्म डायरेक्टर को भी ध्यान रखना होगा कि वे जानबूझकर इस प्रकार के सीन ना रखें, जिससे कहीं विवाद का जन्म हो और वे जन भावनाओं को आहत करें. फिल्म बनाते समय भूलवश कोई घटना होती हो तो ये एक अलग विषय है.

Tags: CM Yogi Adityanath, Film city in up, Film industry, Yogi adityanath news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें