नई दिल्ली. कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करने की मांग की जा रही है. वहीं, केंद्र सरकार और दवा कंपनी जायडस कैडिला के बीच वैक्सीन जॉयकोव-डी की कीमत तय करने को लेकर चर्चा जारी है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस तीन खुराक वाली वैक्सीन के लिए 1900 रुपये मांग रही है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार लगातार वैक्सीन जॉयकोव-डी की कीमत को कम कराने की कोशिश कर रही है. इस बारे में जल्द ही कोई बड़ा फैसला आ सकता है.
एक सूत्र ने बताया कि कंपनी ने तीन खुराक के लिए कर 1900 रुपये की कीमत प्रस्तावित की है, लेकिन सरकार ने कंपनी को इस पर पुनर्विचार के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जॉयकोव-डी का मूल्य कोवॉक्सिन व कोविशील्ड से अलग होना चाहिए, क्योंकि इसे लगाने के लिए सुई मुक्त जेट इंजेक्टर का इस्तेमाल होगा. इस इंजेक्टर का मूल्य 30 हजार रुपये है. इसकी मदद से करीब 20 हजार लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा सकती है.
दरअसल, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कहा था कि दुनिया की इस पहली डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन को जल्द ही नेशनल वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. इस वैक्सीन की विशेषता यह है कि यह बगैर सुई के इस्तेमाल के लगाई जाएगी.
तीन खुराकों में दी जाएगी ये वैक्सीन
जॉयकोव-डी वैक्सीन तीन खुराकों में लगेंगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी और 56 दिन बाद तीसरी. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी ग्रुप आन इम्युनाइजेशन (NTAGI) की सिफारिशों का इंजतार कर रही है. यह ग्रुप इस टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने को लेकर विचार कर रहा है. यह इसलिए लाभकारी है, क्योंकि यह 12 से 18 साल के आयुवर्ग के बच्चों को भी लगाया जा सकेगा, जिनके लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccine, Corona Vaccine in India, Corona vaccine news, Corona Virus Vaccine, Zydus Cadila