
निकॉन के इस कैमरे की सबसे खास बात ये है ये गूगल के एंड्रॉयड जिंजरब्रेड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस कैमरे के साथ आप सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ भी जुड़ सकते हैं।
[caption id="attachment_318080"]

कैमरे के फ्रंट में 12 x वाइड एंगल ऑप्टिकल ज़ूम ईडी वीआर लेंस दिया गया है जो एचडी क्वालिटी फोटो कैपचर करने की क्षमता रखता है।
[/caption]

एंड्रॉएड जिंजरब्रेड प्लेटफार्म पर चलने वाले ‘निकॉन कूलपिक्स एस800 सी’ में यूजर ई-मेल, ब्राउजर, म्यूजिक का मजा भी ले सकेगा। इसके अलावा यूजर कैमरे में गूगल-प्ले स्टोर भी एक्सेस कर सकता है।
[caption id="attachment_318082"]

कैमरें में आसानी से हाई-डेफिनेशन के फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं इसके लिए कैमरें में वाईफाई का फीचर भी मौजूद है।
[/caption][caption id="attachment_318083"]

डिजिटल कैमरों के बाजार में बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए निकॉन ने अपने इस नए कैमरे में एंड्रॉयड का इस्तेमाल किया है।
[/caption][caption id="attachment_318084"]

‘निकॉन कूलपिक्स एस800 सी’ सितम्बर तक भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा।
[/caption]

प्वाइंट एंड शूट कैमरा की रेंज में हाई-क्वालिटी के कैमरे बनाने वाली कंपनी ‘निकॉन कूलपिक्स’ ने दुनिया का पहला एंड्रॉयड बेस्ड डिजीटल कैमरा ‘निकॉन कूलपिक्स एस800 सी’ को पेश कर दिया है। 16 मेगापिक्सल वाले निकॉन कूलपिक्स एस800 सी’ 3.5 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। इस स्पेशल एंड्रॉयड बेस्ड डिजीटल कैमरे की कीमत करीब 19,420 रु है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2012, 02:52 IST