होम /न्यूज /podcast /T20 World Cup 2021: क्‍या स्कॉटलैंड और नामीबिया पर जीत भारत को दिला पाएगी सेमीफाइलन में इंट्री?

T20 World Cup 2021: क्‍या स्कॉटलैंड और नामीबिया पर जीत भारत को दिला पाएगी सेमीफाइलन में इंट्री?

आज शाम भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से होना और इसके बाद आठ नवंबर को नामीबिया से यह टीम भिड़ेगी. इसे मान भी लिया जाए कि ये द ...अधिक पढ़ें

नमस्कार, सप्ताह भर की क्रिकेट हलचल के साथ मै हूँ संजय बैनर्जी- सुनो दिल से !

**

टी-20 विश्व कप मे भारत की पहली जीत ने सिर्फ टीम के ऑक्सीजन सिलेंडर को चालू रखा है. क्या भारत सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाएगा, करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के जहन मे यही सवाल है. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने अपने सारे घोड़े एक साथ खोल दिए और ऐसा लगा नहीं कि टीम इससे पहले पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के सामने घुटने टेक चुकी है. हर किसी ने हाथ साफ किए, रोहित, के एल राहुल, हार्दिक पाण्ड्या और ऋषभ पंत सभी चले और जम कर चले. रविचंद्रन आश्विन को लंबे समय के बाद टीम मे पहली बार मौका मिला और उन्होंने न सिर्फ किफायत बरती, बल्कि एक के बाद एक दो विकेट भी लिए. मोहम्मद शमी तीन विकेटों के साथ सबसे कामयाब रहे.

भारत ने टूर्नामेंट मे अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, ऐसा लगा जैसे अब तक की सारी असफलता का दर्द एक ही मुकाबले मे उसने खत्‍म करने की ठान ली हो. हालांकि, इतने बड़े स्कोर के दबाव मे भी अफगानिस्तान ने अपना स्कोर 140 के पार पहुंचा दिया. बाबजूद इसके सवाल यही है कि क्या भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा. भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन नॉकआउट दौर मे पहुंचने के हिसाब से क्रिकेट के दीवाने इस देश ने अपने हिसाब से जोड घटाव कर लिए हैं. यानि सब कुछ मन माफिक हुआ तो भारत अंतिम चार में पहुंच सकता है.

आज शाम भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से होना और इसके बाद आठ नवंबर को नामीबिया से यह टीम भिड़ेगी. इसे मान भी लिया जाए कि ये दोनों मैच भारत जीत जाएगा तो एक पेंच और बाकी रह जाएगा. यह मानते हुए कि आज का मैच न्यूजीलैंड की टीम नामीबिया से जीत जाएगी, लेकिन उसे अगले मैच में अफगानिस्तान से हारना होगा. यानि भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की सूरत यही बची है कि भारत दोनों मैच जीते और न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे. अगर-मगर की यह उम्मीद यही नहीं थमने वाली है, क्योंकि भारत को बाकी बचे दोनों मैच 80 रन से ज्यादा के अंतर से जीतने होंगे और न्यूजीलैंड को 53 से कम रन के अतंर से हारना होगा.

यह सब कुछ बस किस्मत के सहारे संभव है. तो देखना है अब टीम इंडिया की किस्मत कितना साथ देती है. शाहीन शाह आफरीदी की दो गेंदों-जिसपर पहले मैच में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल आउट हुए थे, भारत पर अभी तक भारी पड़ रही है. पाकिस्तान के साथ मैच के बाद भारत को उबरने का एक सप्ताह का समय मिला था, लेकिन अटपटे टीम सेलेक्शन और मैच के दौरान कुछ गलत निर्णय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों की बॉडी लेंग्वेज बता रही थी कि वे थके हुए हैं और उनके पास विपक्ष से निपटने का कोई सार्थक प्लान नहीं है.

आज का मैच भारत को स्कॉटलैंड से संभलकर खेलना होगा, क्योंकि पिछले मैच में स्कॉटलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सराहने वाला प्रदर्शन किया था. वहीं, यूएई में हो रहे इस विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अपने सभी चारों मैच जीत कर सेमीफाइनल तक का सफर आसान बना लिया है. दोनों का अपने ग्रुप से टॉप स्लॉट पर क्वालिफ़ाई करने की संभावना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों दूसरे स्थान के लिए सब कुछ झोंक रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत ने उसका काम थोड़ा आसान जरूर बना दिया है. दिलचस्प यह की ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज से खेलना है तो साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है.

यानि काम ऑस्ट्रेलिया का थोड़ा आसान दिखाई देता है. वहीं दूसरे ग्रुप मे भले ही अफगानिस्तान अभी नंबर दो पर हो, लेकिन ऐसा लगता है कि न्यूजीलैंड की संभावनाए बेहतर हैं. गणितीय समीकरण भारत के भी हक मे हैं. यानि 12 मे से चार टीमे वेस्ट इंडीज और श्रीलंका तथा नामीबिया और स्कॉटलैंड रुखसती के लिए तयार हो चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट में अगले पखवाड़े से नया युग शुरू होने वाला है. राहुल द्रविड को अगले दो साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. वह रवि शास्त्री का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल इस विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. हेड कोच के लिए कई अन्य ने भी आवेदन किया था, लेकिन जैसा कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा-द्रविड के सामने किसी अन्य पर विचार करने की जरूरत ही नहीं पड़ी. राहुल द्रविड पिछले एक दशक से मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने में सफल रहे हैं और आज इंडियन टैलेंट की जो तस्वीर हमारे सामने है वह द्रविड की मेहनत का ही नतीजा है. पहले जूनियर टीम के कोच और फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर के पद पर उन्होंने अपना बेस्ट दिया है.

अब उनकी बारी है, सीनियर टीम को नया रूप देने की. हलाकी टीम मे बड़े स्टार्स की मौजूदगी काम थोड़ा मुश्किल कर सकती है, ऐसे मे यह देखना दिलचस्प होगा कि सीनियर टीम के हेड कोच के रूप में भी वह कितना सफल हो पाते हैं.

राहुल द्रविड के हेड कोच बनने के बाद यह भी सवाल उठता है कि अब एनसीए को कौन संभालेगा. इस पर बीसीसीआई को सोचना है, पर जो कुछ सामने है-उसमें वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. क्या लक्ष्मण इसे संभालने और बीसीसीआई उन्हें जिम्मेदारी सौंपने को तैयार है.

भारतीय महिलाओं के लिए भले ही आईपीएल जैसा कोई लीग नहीं हो पा रही हो, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए आस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग संजीवनी का काम कर रही है. आठ में से अधिकतर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रही हैं. मेलबर्न से खेल रही हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिएज रन बनाने के मामले में फिलहाल टॉप टेन में हैं. हरमन ने सात मैचों में 232 और जेमिमा ने 196 रन बनाये हैं. इसी तरह दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में सिडनी के लिए अपना किलर स्टिंक्ट दिखा रही हैं.

इधर भारत का डोमेस्टिक क्रिकेट अब शबाब पर है. मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंट के अलावा सीनियर महिला वनडे, अंडर-19 महिला वनडे चैलेंजर और अंडर-19 पुरुष चैलेंजर टूर्नामेंट साथ-साथ चल रहे हैं.

हार्दिक पंडया के चोटिल होने के बाद जरूर अब चयनकर्ताओं के सामने एक नये बॉलिंग आॅलराउडर की तलाश मुंह बाये खड़ी है. मुश्ताक अली ट्रॉफी के रूप में उनके लिए खोज का बेहतर प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. 38 टीमें छह ग्रुपों में खेल रही हैं और इसके बीच नये खिलाड़ियों को प्रभावित करने का मौका है. चेतन सकारिया, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार के बीच विजय शंकर, शिवम मावी, हर्षल पटेल, क्रुणाल पांडया, अनुकूल रॉय और ललित यादव के नाम इसमें शामिल हैं. साथ ही अनुभवी अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड, संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी. इस दौरान कल पहले दिन बिहार ने रेलवे जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया जिसके हीरो रहे 78 रन बनाने वाले डेब्यूटांड बिपिन सौरभ और तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत.

**

तो यह था, हफ्ते भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित हमारा पॉडकास्ट- सुनो दिल से- अगले हफ्ते फिर मिलेंगे, अपना खयाल रखिए, जुड़े रहिए न्यूज़ 18 से और अनुमति दीजिए संजय बैनर्जी को नमस्कार.

Tags: Cricket news, Suno Dil Se, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें