21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज़ संधू ने बातचीत की शुरूआत सलाम नमस्ते से करते हुए कहा कि पिछले साल एडलिन ने देश का न केवल बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व किया, बल्कि भारत को टॉप 5 तक लेकर आईं थी. यह वह बहुत सालों के बात हुआ था. इस बार मुझ पर प्रेशर बहुत था. मुझे सब यही कह रहे थे कि मुझे टॉप फाइव से भी आगे जाना है और भारत को और अच्छा रिप्रेजेंटेशन देना है. जब टॉप टू में मेरा नाम घोषित हुआ, मैं हाथ पकड़ कर खड़ी थी. मेरे मन में बस यह चल रहा था कि मैं इतने करीब आ चुकी हूं, अब बस क्राउन मिल जाए.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है की इंडिया को मैंने बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट किया है, क्योंकि मैं इंडिया को वादा करके आई हूं कि मैं आपका नाज़ बनूंगी. तो मैं वह नाज़ बनना चाहती हूं, वो क्राउन पहनकर. मैं भगवान को उस वक्त याद कर रही थी, जब उन्होंने इंडिया का नाम बोला तो उस वीडियो में साफ नजर आता है कि मेरी आंखों से मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे. मेरे मन में वही बात चल रही थी कि 21 साल बाद, वो मौका फाइनली आ गया है.
जीत के श्रेय को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि निजी तौर पर, मेरी मां मेरे साथ हमेशा रही हैं, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं. मैं उन सब लोगों को क्रेडिट देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है. उन सब लोगों को जिन्होंने मुझे ऑनलाइन मैसेज करके, कमेंट करके, मेरे लिए दुआएं की है और मुझे हमेशा कॉन्फिडेंट फील कराया है. यह क्राउन उन सबके लिए डेडीकटेड है.
मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं घर जाने के लिए. मैं अपनी मां को तब से नहीं मिली, जब से मैं जीती हूं Ms Diva इंडिया का खिताब. मैं सबसे पहले आप जाकर अपनी मां को गले लगाना चाहती हूं और मैं भांगड़ा करना चाहती हूं. और मैं सबसे पहले Golden Temple जाना चाहती हूं. क्योंकि मैंने मन्नत मांगी थी कि मैं यह क्राउन लेकर आऊंगी. मैं यह क्रॉउन गोल्डन टेम्पल लेकर जाऊंगी और माथा टेकुंगी.
पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब का जो इतिहास है वह बहुत ही मुश्किल रहा है, गुरुओं की यह धरती है. वह जो पावर होती है ना, कि आप कुछ भी हासिल कर सकते कुछ भी, वो शुरू से ही रही है, और हिंदुस्तानी है ही दिल के इतने सच्चे और कॉन्फिडेंट कि कोई कुछ भी हमारा नहीं बिगाड़ सकता. वह ताकत हमेशा मुझे मेरे देश से मिली है. जब भी मैंने देश का तिरंगा देखा तो मुझे पता था कि मैं करके दिखाऊंगी. क्योंकि मेरे साथ पूरा भारत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BLOGS, Miss Universe