2जी घोटाले की जांच कर रही संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी की बैठक में गुरुवार को अभूतपूर्व बवाल हुआ। समिति की अंतरिम रिपोर्ट में पीएमओ और तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका पर सवाल उठने से गुस्साए कांग्रेस और डीएमके सदस्यों ने खूब हंगामा किया और समिति के अध्यक्ष बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी पर निशाना साधा। बताया जाता है कि बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके बाद गुस्साए कमेटी अध्यक्ष जोशी बैठक छोड़कर चले गए। बाद में इन सदस्यों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए मुरली मनोहर जोशी की जगह सैफुद्दीन सोज को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया। नए अध्यक्ष ने आनन-फानन में समिति की रिपोर्ट खारिज कर दी।
21 सदस्यों वाली पीएसी में कांग्रेस के सात और डीएमके के 2 सदस्य हैं। इसके अलावा बीएसपी और सपा के एक-एक सांसद ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस का ही साथ दिया। नतीजतन पीएसी की रिपोर्ट के विरोध में 11 सांसद हो गए। 21 सदस्यीय कमेटी में रिपोर्ट के समर्थन में सिर्फ 10 सदस्य रह गए। इसके बाद 11 सदस्यों ने बहुमत से मुरली मनोहर जोशी की जगह सैफुद्दीन सोज को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया। नए अध्यक्ष ने समिति की रिपोर्ट खारिज कर दी।
उधर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि सरकार इस बात की जांच कराएगी कि सदस्यों से चर्चा से पहले पीएसी की रिपोर्ट कैसे लीक हुई। अंबिका सोनी के कहा कि जब तक रिपोर्ट औपचारिक तौर पर संसद में पेश नहीं की जाती तब तक उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2011, 10:50 IST