नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में मंगलवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के प्रमुख आरोपी पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा की तस्वीर खींचने की कोशिश पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपने को ए राजा का प्रशंसक बताया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। सोहैल हिंदुस्तानी नाम के व्यक्ति ने अदालत में राजा की तस्वीर खींचने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद वकीलों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने पुलिस को आदेश दिया कि वह उसे गिरफ्तार करे। सोहैल ने बताया कि वह पूर्व मंत्री का एक 'बड़ा प्रशंसक' है।
अदालत में सुनवाई के वक्त यह घटना हुई। इस समय अदालत में सभी 13 आरोपी उपस्थित थे। हिंदुस्तानी जो सफेद कुर्ता एवं पायजामा में था, राजा के पास पहुंचा और उनसे अपने साथ एक तस्वीर खिंचाने की बात कही।
हिंदुस्तानी के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए राजा ने उसे बाहर जाने को कहा। इसी दौरान कुछ वकीलों ने उसे पकड़ लिया। वकीलों ने कहा कि व्यक्ति ने न्यायालय के कक्ष में राजा की तस्वीर खींच न्यायालय की अवमानना की है इसलिए उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसके पास से कोई तस्वीर नहीं मिली। पूछताछ के बाद न्यायाधीश के आदेश पर व्यक्ति को रिहा कर दिया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 2G scam, A Raja, CBI, Court
FIRST PUBLISHED : May 24, 2011, 15:21 IST