बीजेपी ने 2जी घोटाले में पहली बार गृहमंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी ने कहा है कि राडिया टेप से ये बात सामने आई है कि टेलीकॉम घोटाले का पैसा दो लोगों ने खाया। पैसा खाने वाला एक व्यक्ति ए राजा जेल में है जबकि पी चिदंबरम गृहमंत्री बने हुए हैं।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि राजा ने खुलासा किया है कि चिदंबरम को भी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के पैसे का हिस्सा मिला है। यह खुलासा अत्यंत गंभीर है और इसके बाद चिदंबरम को पद पर बने रहने का हक नहीं है। जावड़ेकर ने कहा कि चिदंबरम नक्सलवाद की समस्या से निबटने में पूरी तरह विफल रहे हैं और अब 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में भी शामिल होने का मामला प्रकाश में आ गया है। ऐसे में अब चिदंबरम को अपने पद पर रहने का हक नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने चिदंबरम पर धोखाधड़ी से पिछला लोकसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है, जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव परिणाम वाले दिन एक बार यह सूचना आई थी कि चिदंबरम चुनाव हार गए हैं लेकिन काफी देर बाद उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चूंकि अब यह मामला अदालत में है इसलिए उसके निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 14, 2011, 12:22 IST