2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच चल रहे तीखे वाक्युद्ध के बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बरेली के आंवला क्षेत्र की बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि इस मामले में मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम की पूरी संलिप्तता थी और उनको भी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ जेल में होना चाहिए।
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में चिदम्बरम के बचाव की कांग्रेस की तमाम कोशिशों को बेकार बताते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार देश की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है जिसके मुखिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं।
मेनका ने कहा कि इस घोटाले में चिदम्बरम का भी नाम शामिल करके उनको जेल भेजना चाहिए। चिदम्बरम की जगह राजा के साथ तिहाड़ जेल में है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2011, 14:25 IST