। टेलीकॉम घोटाले मामले में पिछले 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी और डीएमके सांसद कनिमोड़ी को आखिरकार आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
कनिमोडी़ के साथ ही इस घोटाले में जेल में बंद चार अन्य आरोपी आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, शरद कुमार और मोरानी को भी हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। अदालत ने इन सभी को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी है। मंगलवार शाम तक ये सभी जेल से रिहा हो सकते हैं।
हालांकि पूर्व टेलीकॉम सेक्रेटरी सिद्धार्थ बेहुरा को जमानत नहीं मिल पाई, सीबीआई ने अदालत में बेहुरा की जमानत का विरोध किया। कनिमोड़ी की जमानत पर उनकी पार्टी डीएमके ने खुशी जाहिर की है। उनके पिता और डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने कहा कि कनिमोडी़ को जमानत मिलने से वो बेहद खुश हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 28, 2011, 11:02 IST