। पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा के पूर्व सहयोगी असीवाथम आचारी को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। यह व्यक्ति गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सुनवाई के दौरान मौजूद था।
मामले में गवाह के तौर पर उपस्थित हुए आचारी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश न्यायमूर्ति ओ पी सनी की अदालत से कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और जिस व्यक्ति ने उन्हें यह धमकी दी है, वह इस वक्त अदालत में मौजूद है।
इसके बाद उस आदमी ने अदालत से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। उसे वापस अदालत में लाया गया, जहां न्यायाधीश सैनी ने दिल्ली पुलिस को उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का निर्देश दिया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 22, 2011, 08:08 IST