टेलीकॉम घोटाला मामले में पी चिदंबरम को सहआरोपी बनाने की याचिका की अगली सुनवाई अब 21 जनवरी को होगी। टेलीकॉम घोटाले में चिदंबरम को सह आरोपी बनाने की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस मामले में याचिकाकर्ता सुब्रहम्णयम स्वामी ने आज चिदंबरम के खिलाफ अहम सबूत पेश किए। स्पेक्ट्रम के आवंटन और कीमतें तय करने में हुई गड़बड़ी के लिए अदालत के बाहर लगातार चिदंबरम पर आरोप लगा रहे स्वामी ने शनिवार को चिदंबरम की भूमिका से जुड़े कुछ और दस्तावेज अदालत में पेश किए।
मालूम हो कि सुब्रह्मण्यम स्वामी टेलीकॉम घोटाले में चिदंबरम को सह आरोपी बनाने की मांग करते रहे हैं। सीबीआई की विशेष अदालत में स्वामी ने इसके लिए याचिका भी दायर की थी। स्वामी की इस याचिका को विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया था और उनसे कोर्ट में आकर गवाही देने के साथ ही कोर्ट को संतुष्ट करने को कहा था।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 07, 2012, 03:12 IST