जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ.सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि टू जी घोटाले के मामले में वे दिल्ली की पटियाला हाउस की सीबीआई की विशेष अदालत के गृहमंत्री पी चिदंबरम को सह आरोपी बनाए जाने से इनकार करने के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ स्वामी ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि वे इसी सप्ताह के अंत में ऊपरी न्यायालय में आदेश को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि बोफोर्स मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका को लेकर 400 पेज की शिकायत इसी सप्ताह वो सीबीआई में दायर करेंगें। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी आधा अधूरा है।
डॉ स्वामी ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा टू जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने के मामले में अकेले दोषी नहीं हैं बल्कि इस मामले में गृह मंत्री पी चिदंबरम भी बराबर के भागीदार हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2012, 16:17 IST