लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आम चुनाव में हराने के लिए रायबरेली संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया और उन्हें बिना दृष्टिकोण का नेता बताया। लेकिन देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया और कहा कि वही आशा के केंद्र हैं।
राहुल गांधी पर हमला करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि देश के सामने जब भी कोई बड़ा संकट आता है, राहुल खुद को छिपा लेते हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की मौजूदा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को स्वतंत्रता के बाद देश की सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार करार दिया।
स्वाभिमान ट्रस्ट के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि 2014 में होने वाले आम चुनाव में वह उम्मीदवार उतारने या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने का निर्णय पार्टी का चुनावी घोषणा-पत्र देखने के बाद लेंगे।
बाबा रामदेव ने बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार करार देते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर प्रशासन का रिकॉर्ड साबित किया है। उन्होंने कहा कि न केवल मैं, बल्कि देश के लाखों लोग उनसे प्रभावित हुए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baba ramdev, Election, Raebareli, Sonia Gandhi, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
FIRST PUBLISHED : July 18, 2013, 09:42 IST