बेंगलूर। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है और कांग्रेस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सक्षम नेतृत्व में आम चुनाव लड़ेगी।
पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अगर बीजेपी को किसी एक नेता को आगे ही लाना था तो मुझे नहीं मालूम कि वह अन्य नेताओं के बारे में क्या सोचती है। अगर बीजेपी को लगता है कि उसके पास मोदी के अलावा और कोई नेता नहीं है तो मेरी उस पार्टी के प्रति सहानुभूति है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के साथ ही देश में खाद्य विधेयक लाकर क्रांतिकारी कदम उठाने वाली पार्टी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आगे लाने का वायदा किया है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।
यह पूछने पर कि सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और उसने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को रेल घूस कांड में क्लीनचिट दी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2013, 14:55 IST