शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने दिवंगत पिता के प्रति श्रद्धा जताते हुए 27 जुलाई शनिवार को अपना 53वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उद्धव ने सोमवार को अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में जारी एक निजी बयान में कहा है कि इस साल मैं किसी भी रूप में अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा, शिव सैनिक कृपया इसका ख्याल रखें।
उद्धव ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता अभी तक नवंबर महीने में हुए बाल ठाकरे के निधन की घटना से उबर नहीं पाए हैं। उनके मुताबकि, जन्मदिन न मनाने की एक और वजह पिछले महीने उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन के कारण हजारों लोगों की हुई मौत और कई स्थलों का नष्ट होना भी है।
उद्धव ने कहा कि इन हालातों में मैं जन्मदिन कैसे मना सकता हूं? इसके बदले, मैं अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे महाराष्ट्र विधानसभा पर पार्टी का झंडा फहराने (अगले चुनाव में जीत) के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करें। शिवसेना अपने शीर्ष नेताओं का जन्मदिन सामान्यतौर पर मिठाइयां बांटकर और रैली, सार्वजनिक सभाएं और सामाजिक-सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित कर मनाती है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2013, 07:16 IST