नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी पर महाभारत थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की कोशिशें बेकार हो चुकी हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी उन्हें मनाने में नाकाम हो गए। लेकिन मोदी समर्थक अब आडवाणी पर सवाल उठाने लगे हैं।
इस सियासी महाभारत में कोई खुलकर मोदी के पक्ष में है तो कुछ नेता नाराज लालकृष्ण आडवाणी के साथ खड़े हो गए हैं। लेकिन साथ ही उनकी आलोचना का दौर भी शुरू हो गया है। मोदी समर्थक बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आडवाणी को नसीहत दे डाली।
आडवाणी की मान मनौव्वल की कोशिशों के बीच बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आडवाणी देश का मूड नहीं भांप पा रहे।
ट्वीट के जरिए मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों की भावना ये है कि मोदी जी को उम्मीदवार घोषित किया जाए। जनता की नब्ज को समझने में कहीं न कहीं आडवाणी जी से चूक हो रही है। आडवाणी जी ने जैसा अटल जी को आगे किया था वैसे ही यहां भी करना चाहिए। आडवाणी जी हमारे मेंटर हैं, हम जो कुछ भी हैं उनके ही कारण हैं। लेकिन समय का तकाजा है कि मोदी जी को पीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए। आम आदमी चाहता है कि मोदी को उम्मीदवार घोषित किया जाए।
आडवाणी ने जिस तर खुद अटल बिहारी वाजपेयी का नाम पीएम पद के लिए आगे किया था ठीक वैसा ही उन्हें नरेंद्र मोदी के मामले में करना चाहिए। मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने ये तक कह डाला कि राजनीति में आखिरी वक्त तक उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। मंत्रीपद एक चुके हुए नेता में फिर से जान फूंक सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Narendra modi, Rajnath Singh, Sushil Modi
FIRST PUBLISHED : September 12, 2013, 03:00 IST