गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद नाराज चल रहे भारतीय जनता पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी सोमवार को पहली बार छत्तीसगढ़ में आम बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच होंगे। आडवाणी का कल का कार्यक्रम उम्मीदवारी की घोषणा के पूर्व ही तय हुआ था पर इस घटनाक्रम के बाद उनके दौरे को लेकर संशय की स्थिति बन गई थी। देर शाम आडवाणी के आने की पुष्टि के साथ ही इस संशय पर विराम लग गया।
छत्तीसगढ राज्य विद्युत कंपनी के विद्युत संयंत्र के कोरबा स्थित विद्युत संयंत्र का लोकार्पण करने का आडवाणी का वैसे तो मुख्य रूप से कार्यक्रम है पर इसके जरिए वह आम लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने रूख का संदेश भी दे सकते हैं। आडवाणी का छत्तीसगढ़ से काफी जुड़ाव रहा है और वह यहां लगातार आते रहे हैं।
आडवाणी के इस माहौल में छत्तीसगढ़ आने को राजनीतिक जानकार उनके राज्य से जुड़ाव के साथ ही एक राजनीतिक संदेश देने की भी रणनीति के रूप में देख रहे है। पिछले कुछ सालों से मोदी से बनी दूरी के बीच आडवाणी सार्वजनिक रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कामकाज की तारीफ करते रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2013, 12:06 IST