नई दिल्ली। एजेंडा में आज बात यूपी के मुजफ्फरनगर दंगों की। दंगा भड़काने के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम ने आज सरेंडर कर दिया। लेकिन जिस अंदाज में संगीत सोम ने लाव लश्कर के साथ सरेंडर किया उससे एक बार फिर लगा कि ये समाजवादी पार्टी और बीजेपी की मिलीभगत से रचा गया ड्रामा है। गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने की इजाजत दी। बाकायदा संगीत सोम का घर से जुलूस निकला। सोम ट्रक पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरेंडर करने पहुंचे। सवाल है कि यूपी सरकार आरोपियों को हीरो क्यों बना रही है।
इस मसले पर एजेंडा के 5 सवाल, क्या मुज्जफरनगर के आरोपी विधायकों की गिरफ्तारी भी ड्रामा है?, क्या गिरफ्तारियों के ड्रामे के पीछे भी यूपी सरकार की मिलीभगत है?, उत्तर प्रदेश सरकार विधायकों को हीरो बनने का मौका क्यों दे रही है?, क्या गिरफ्तारियों के इस ड्रामे के पीछे भी ध्रुवीकरण की साजिश है?, बाकी आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी कब होगी?
मुजफ्फरनगर दंगों में पहले तो यूपी सरकार विधायकों पर हाथ डालने से डर रही थी, और अब गिरफ्तारी के बहाने उन्हें हीरो बनने का मौका दिया जा रहा है। हमारा एजेंडा साफ है आरोपी नेताओं को हीरो बनाए सरकार बात करन के लिए हमारे साथ हैं बीजेपी के विधायक सोनकर शास्त्री, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह, यूपी सरकार में मंत्री राजेंद्र राणा और उर्दू नई दुनिया के संपादक शाहिद सिद्दीकी।
वीडियो देखें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ibn7, Muzaffarnagar Riots
FIRST PUBLISHED : September 21, 2013, 15:22 IST