चारा घोटाला में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद पटना में उनके सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड पर अजीब-सी खामोशी छा गई है। आमतौर पर लालू-राबड़ी के इस आवास के सामने काफी चहल-पहल रहती है। लेकिन सोमवार को सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर इक्के-दुक्के कार्यकर्ता ही नजर आए। इसी आवास में लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रहती हैं।
घर के सामने कुछ मायूस कार्यकर्ता जरूर मौजूद थे, जिन्हें आशा थी कि लालू आज इस मामले में बरी हो जाएंगे परंतु उन्हें दोषी करार दिया गया। न्यायालय के फैसले से नाराज आवास के सामने खड़े एक कार्यकर्ता ने कहा कि सभी लोगों को आशा थी कि उनके नेता इस मामले में बरी हो जाएंगे, इस कारण सुबह पटाखे भी खरीदे गए थे। आवास के बाहर खड़े एक सुरक्षाकर्मी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि अंदर लालू प्रसाद का परिवार है। उसने बताया कि फैसले के बाद कुछ नेता अंदर भी गए हैं, इसके अलावा अभी किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 30, 2013, 11:23 IST