मरांडी ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर देश में मोदी की लहर है तो फिर बीजेपी अपने दम पर सभी 544 सीटों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है।
रांची। भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर झारखंड विकास मोर्चा बनाने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी बीजेपी को झटका दिया है। मरांडी ने साफ-साफ कह दिया है कि ना तो वो बीजेपी के साथ जाएंगे और ना ही कांग्रेस के। दरअसल पिछले दिनों मरांडी को बीजेपी में वापस लाने की कवायद चल रही थी, बीजेपी नेताओं इसके संकेत भी दिए थे, लेकिन आज मरांडी ने बीजेपी में वापस होना तो दूर की बात, एनडीए गठबंधन में भी शामिल होने से साफ इनकार कर दिया।
मरांडी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर देश में मोदी की लहर है तो फिर बीजेपी अपने दम पर सभी 544 सीटों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि मोदी चुनाव जिताने में सक्षम हैं तो फिर बीजेपी को सहयोगी दल तलाशने की क्यों जरूरत पड़ रही है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने झारखंड को नजरअंदाज किया है। ऐसे में इनके साथ जाने से झारखंड का कतई भला नहीं होगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi, BJP, Narendra modi, NDA
बचपन में पिता ने अनाथ आश्रम में छोड़ा, बड़ी हुईं तो छूटा पति का साथ, पत्थरों से लिपटकर सोती थीं एक्ट्रेस
फटाफट प्यार! रात में जिस प्रेमिका ने मिलने बुलाया, सुबह होते ही बन गई पत्नी, पढ़ें यह दिलचस्प लव स्टोरी
कभी महेश बाबू के भाई को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, की थी चप्पल से पिटाई; शादीशुदा एक्ट्रेस को कर रहा डेट!