सावधान!! आगे बहुत ही रोचक वीडियो हैं
प्यार के इस महीने में VMate यूज़र्स को बहुत ही ख़ास तोहफा मिला है। इस महीने न केवल यूज़र्स #HappyValentinesDay कैंपेन में हिस्सा लेकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं, बल्कि #Sunnykidate के साथ प्लेटफाॅर्म पर, सनी लियोनी के साथ एक दिन बिताने का मौका भी पा सकते हैं। ट्रेंडिंग शाॅर्ट वीडियो प्लेटफाॅर्म, VMate ने एक इनोवेटिव वीडियो स्टिकर प्रस्तुत किया है, जिसके द्वारा यूज़र्स अपनी सुबह की शुरुआत सनी के साथ कर सकते हैं और अपने दिन को यादगार बनाने के लिए उनके साथ बात कर सकते हैं। यह वीडियो स्टिकर बहुत वाईरल हो गया है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने वीडियो पोस्ट करके दिखा रहे हैं कि उन्होंने सनी के साथ अपना दिन कैसे बिताया। जहां कुछ वीडियो यूज़र्स को सनी की खूबसूरती से विस्मित होते दिखाते हैं, वहीं कुछ यूज़र्स सनी से बात करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और कुछ उसमें ज्यादा तड़का लगाकर वीडियो को बहुत मनोरंजक बना देते हैं।
वीडियोज़ में VMate यूज़र्स ने शानदार स्टंट दिखाए हैं, कुछ आग का बेहतरीन इस्तेमाल कर अपनी रचनात्मकता और सनी के प्रति अपना प्रेम दिखा रहे हैं। कुछ ने अपना होश खो दिया तथा कुछ ने अपने काले दांतों के साथ बहुत मनोरंजक वीडियो बनाए। कुछ बेहोश हो गए तथा कुछ ने वीडियो को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए रोचक ऑडियो एवं स्टिकर्स का उनमें समावेश किया।
जहां सिंगल्स वर्चुअल दुनिया में सनी लियोनी के साथ डेट पर जा रहे हैं, वहीं शादीशुदा लोगों के लिए ऐसा करना मुश्किल है। बीवियां दूसरी महिला के साथ पतिदेव की चाय पीने की ललक को दबाते हुए नज़र आयीं । अंत में #SunnyKaNewYearCall के पूर्व विजेता अब्दुल्ला पठान भी सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने के लिए मुखातिब हुए। वो एक बार फिर अपनी लाईफ के क्रश से मिलने आ गए हैं। मुरादाबाद से डब्लूडब्लूई के इस आकांक्षी ने वीडियो बनाने की अपनी यूएसपी का इस्तेमाल किया, जो अन्य लोगों से अलग है। जब सनी उन्हें चाय देती और उनसे बात करती है, उस समय भी अब्दुल्ला वर्कआउट कर रहे होते हैं तथा अपने सुबह के एक्सरसाईज़ रुटीन के साथ इस वर्चुअल डेट को संभाल रहे होते हैं। क्या यह प्रशंसनीय नहीं?
न्यूज़ सोर्स: www.digpu.com
यह एक प्रेस रिलीज है और सिंडिकेट फीड से प्रकाशित की गई है. News18 के किसी भी कर्मचारी ने इसमें कोई संपादन नहीं किया है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 13, 2020, 17:35 IST