नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को ऐलान किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में भगवंत मान (CM Candidate Bhagwant Mann) पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. मान, संगरूर से दो बार के लोकसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं. मान को पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के आधिकारिक ट्विटर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में बॉलीवुड के एक गाने के जरिए मीम बनाकर पार्टी के भगवंत मान की एंट्री दिखाई गई है.
आप की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में फिल्म ‘हे बेबी’ के गाने ‘मस्त कलंदर’ के गाने का एक मीम बनाकर भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया गया है. गाने में शाहरुख खान को भगवंत मान के तौर पर दिखाया गया है और विद्या बालन को सीएम की कुर्सी के तौर पर दिखाया गया है. वहीं गाने में अक्षय कुमार को चरणजीत सिंह चन्नी को रितेश देशमुख को नवजोत सिंह सिद्धू के तौर पर दिखाया गया है. इस मीम में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को भी दिखाया गया है.
Punjab’s next CM is in the house!#AAPdaCM pic.twitter.com/E2EIcxwVep
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2022
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा फाइनल करने के लिए लोगों की प्रतिक्रिया मांगी थी. इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था जिस पर मिस्ड कॉल करके जनता को अपनी पसंद बतानी थी. ‘जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री’ नाम के इस कैंपेन को लोगों का भारी समर्थन मिला. आम आदमी पार्टी का दावा है कि इस अभियान के तहत उसे 21.59 लाख प्रतिक्रियाएं मिलीं.
भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ 21.59 लाख प्रतिक्रियाओं में मेरे नाम सहित कई लोगों के नाम आए. मैंने पहले ही कहा था कि मैं दौड़ में नहीं हूं. हम उन वोट (जिनमें केजरीवाल का नाम है) को अमान्य घोषित कर रहे हैं. शेष बचे अन्य मतों में से 93.3 प्रतिशत लोगों ने सरदार भगवंत मान का नाम दिया था. वहीं, दूसरे नंबर पर (कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख) नवजोत सिंह सिद्धू का नाम 3.16 प्रतिशत लोगों ने दिया.’’
पंजाब में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख दलों में ‘आप’ एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है.
गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Charanjit Singh Channi, Punjab Assembly Election