नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तर्ज पर अब पंजाब वालों को भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार मुफ्त बिजली का तोहफा देने जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) की भंगवत मान (Bhagwant Mann) की अगुआई वाली सरकार कल 16 अप्रैल को अपने गठन का एक साल पूरा कर रही है. ऐसे में पंजाब सरकार (Punjab Government) प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) की चुनावी गारंटी को पूरा कर इसको तोहफा देने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) में बंपर जीत के बाद अब प्रदेश की सरकार चुनावी गारंटी के ऐलानों को पूरा करने की कवायद में जुट गई है. वैसे तो सरकार पहले दिन से ही जनता के हित में लगातार बड़े कदम उठा रही है. लेकिन प्रदेश की जनता के लिए सबसे बड़ी गारंटी मुफ्त बिजली है जिसको आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने चुनावों के दौरान जनता के बीच ऐलान की थी.
ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान करेंगे दिल्ली के स्कूलों का दौरा, पंजाब में शिक्षा सुधार का है जनता से वादा
सूत्र बताते हैं कि कल से प्रदेश की जनता को पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से मुफ्त बिजली देने का तोहफा दे सकती है. कल 16 अप्रैल को प्रदेश की आप सरकार (AAP Government) गठन का एक महीना पूरा कर रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) इसका ऐलान कर सकते हैं.
चुनावी गारंटी पूरा करने पर पड़ेगा 5,000 करोड़ का वित्तीय बोझ
बताया जाता है कि फ्री बिजली देने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से जो सरकार को फीडबैक भी दिया गया है. भगवंत मान सरकार की ओर से लोगों से किए गए अपने चुनावी वादे को पूरा करने पर उसे 5,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा.
PSPCL ने दी थी मॉनसून में गारंटी लागू करने की सलाह
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार को राय भी दी है कि बिजली फ्री करने के वादे को गर्मी के मौसम में लागू करने की बजाए मानसून में लागू किया जाना चाहिए. लेकिन पंजाब सरकार 73.39 लाख उपभोक्ताओं को किसी भी कीमत पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP Government, Arvind kejriwal, Bhagwant Mann, Delhi Government, Free electricity, Punjab Government, Punjab news