पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई. (फोटो साभार- ट्विटर वीडियो ग्रैब)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) में अक्सर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन पंजाब से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. सरकारें महिला सुरक्षा की बात करती हैं, लेकिन पंजाब में सरकार की एक विधायक ही घरेलू हिंसा से प्रताड़ित पाई गईं. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बलजिंदर कौर को उनके पति तेजी से गुस्से में किसी बात पर थप्पड़ मारते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग उनके पति को ऐसा करने से रोकते हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो 10 जुलाई का है. 50 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. विधायक पर उनके पति द्वारा मारपीट की यह पूरी घटना उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई. घटना को लेकर बलजिंदर कौर और उनके पति की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
#Punjab :- A viral video of MLA Baljinder Kaur (talwandi Sabo) has been slept by her husband, As per reports, it’s matter of Domestic issue#AAP #WomensRights #slapface pic.twitter.com/6ilZ4DaFBR
— Harpreet Singh Sethi (@Harpreetsethi95) September 1, 2022
शख्स की हो रही चारो तरफ आलोचना
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक पत्नी पर हाथ उठाने को लेकर हर तरफ शख्श की आलोचना हो रही है. बलजिंदर कौर बठिंडा की विधानसभा सीट तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं. किसी मुद्दे पर उनके परिवार में कलह चल रही है और इसी के चलते यह पूरा विवाद हुआ. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे की असली वजह क्या है.
वीडियो पर विपक्ष के नेता ने कही ये बात
वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि यह बहुत ही हैरान और विचलित करने वाला वीडियो है. उन्होंने कहा कि यह जरूर एक पारिवारिक मामला है और उन्हें इसे परिवार के अंदर ही सुलझाना चाहिए, लेकिन यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निर्वाचित विधायक ऐसी स्थिति से गुजर रही हैं.
बाजवा ने इसी मुद्दे को उठाकर आप सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आप राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के वादे पर आई थी, एक सरकार के रूप में उन्हें इसे सुलझाना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य के ऐसी घटनाओं से राज्य के युवाओं की गलत छवि न बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Domestic violence, Punjab news, Viral video