खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य फ़रार हैं, जिनको पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है. (News18)
अमृतसर. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ राज्य में एक व्यापक राज्य-स्तरीय घेराबन्दी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया है. इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऑपरेशन के दौरान अब तक कुल 78 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) सहित कई अन्य अभी फरार है उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
इस संबंध में और जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को जालंधर ज़िले के शाहकोट-मलसियां रोड पर पुलिस की तरफ से ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) के कार्यकर्ताओं की कई गतिविधियों को इंटरसेप्ट किया गया और 7 व्यक्तियों को मौके से ही गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य फ़रार हैं, जिनको पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है.
इस राज्य स्तरीय कार्यवाही के दौरान अब तक 9 हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें एक .315 बोर की राइफल, 12 बोर की सात राइफलें, एक रिवाल्वर और अलग-अलग कैलीबर के 373 जिंदा कारतूस शामिल हैं.
डब्ल्यूपीडी के कार्यकर्ताओं पर लगे हैं ये आरोप
प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यूपीडी के कार्यकर्ता चार आपराधिक मामलों में शामिल हैं, जिनमें समाज में अस्थिरता फैलाने, इरादातन कत्ल, पुलिस मुलाजिमों पर हमला करने और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटियों को कानूनी तरीके के साथ निभाने में विघ्न डालने सम्बन्धी मामले शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि अजनाला पुलिस थाने पर हमले के लिए ‘डब्ल्यूपीडी’ के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा नंबर 39 तारीख़ 24-02- 2023 दर्ज है.
उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में शामिल सभी व्यक्तियों के साथ कानून अनुसार निपटा जायेगा और पुलिस द्वारा वांछित सभी व्यक्तियों को ख़ुद को कानून के हवाले करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानूनी बचाव सम्बन्धी उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जायेगी.
बता दें कि पंजाब सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे झूठी खबरें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें. राज्य में स्थिति पूरी तरह काबू में है और राज्य की शान्ति और सद्भावना को भंग करने के लिए शरारती गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab Police
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर नहीं था भरोसा, फाइनल में धोनी के खिलाफ उतरे और तोड़ दिया माही का सपना
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा